ह्मोस ​​सुपरसोनिक ​​क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण



 ​​भारत ने​ बुधवार को विस्तारित रेंज ​​​​​​ब्रह्मोस ​​सुपरसोनिक ​​क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया, जो 400 किमी से अधिक दूरी पर लक्ष्य को​​ मार सकती है।​ रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ​(डीआरडीओ) ​की ​पीजे-10 परियोजना के तहत मिसाइल को स्वदेशी बूस्टर के साथ लॉन्च कि​​या गया था।​ पहले 300 किमी. तक मारक क्षमता वाली ​​​ब्रह्मोस ​​मिसाइल ​में ​डीआरडीओ ने ​पीजे-10 परियोजना के तहत​ ​​​स्वदेशी बूस्टर ​बनाकर इसकी मारक क्षमता बढ़ा दी है​​​।​ यह ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल के विस्तारित रेंज संस्करण का दूसरा परीक्षण था।

​ब्रह्मोस एक कम दूरी की​​​ ​सुपरसोनिक क्रूज ​​मिसाइल है। इसे पनडुब्बी से, पानी के जहाज से, विमान से या जमीन से भी छोड़ा जा सकता है। रूस की एनपीओ मशीनोस्ट्रोयेनिया तथा भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने संयुक्त रूप से इसका विकास किया है। यह रूस की पी-800 ओंकिस क्रूज मिसाइल की प्रौद्योगिकी पर आधारित है।​ ब्रह्मोस के समुद्री तथा थल संस्करणों का पहले ही सफलतापूर्वक परीक्षण किया जा चुका है तथा भारतीय सेना एवं नौसेना को सौंपा जा चुका है।​ ब्रह्मोस भारत और रूस द्वारा विकसित की गई।

साभार-मनोज मिश्र