पशुपालन विभाग ने गोपाष्टमी पर बीमार गायों का टीकाकरण और इलाज किया



आगरा। प्रवीन शर्मा

आम लोग ही नहीं पशुपालन विभाग भी गायों की सेवा के लिए समर्पित है। यही वजह है कि गोपाष्टमी के दिन सोमवार को पशुपालन विभाग के उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपी सिंह ने गायो को  सेवा कर आम लोगों को गौ सेवा का महत्व बताया ।

गोपाष्टमी को श्री कृष्णा गौशाला और कालिका गौशाला में आए कार्यक्रम में उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एसपी सिंह अपने मातहतों को लेकर पहुंचे।  उन्होंने गौशाला की बीमार गायो का ईलाज और टीकाकरण कर पर आहार कराया इस मौके पर डॉ एस पी सिंह सिंह का कहना था कि गायों का हमारे ग्रंथों और पुराणों में विशेष महत्त्व है। गायों को  श्रद्धा के साथ पूजा जाता है।