- पहले चरण में सिकंदरा से ताज तक होगा निर्माण
आगरा। (प्रवीन शर्मा )
ताजनगरी में पहले चरण में बन रहे मेट्रो के सात किमी ट्रैक निर्माण के लिए स्टील की आपूर्ति स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) करेगा। शनिवार को आगरा और कानपुर के लिए 1620 मीट्रिक टन स्टील आपूर्ति की तकनीकी निविदा सेल ने पूरी कर ली है।
उत्तर प्रदेश रेल मेट्रो कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) के अधिकारी ने बताया स्टील आपूर्ति की सिर्फ तकनीकी निविदा खोली गई है। वित्तीय निविदा खुलने के बाद स्टील की लागत सामने आएगी। इसके लिए सेल एकमात्र बोली दाता था।
आगरा में सिकंदरा से ताजमहल पूर्वी गेट तक 15 किमी ट्रैक निर्माण होना है। पहले चरण में ताज के पूर्वी गेट से आगरा जा जामा मस्जिद तक सात किमी ट्रैक बनेगा। इसके लिए सेल ए केग्रेड की स्टील सेल उपलब्ध कराएगा। आगरा में दोनों कॉरीडोर के लिए कुल 29.40 कि.मी ट्रैक निर्माण होना है।