- अधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन। एंथला एवं एंथम प्रोजेक्ट का है मामला ।
आगरा। प्रवीन शर्मा
आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 13 स्थित एंथेला एवं एंथम प्रोजेक्ट पर फिर एक बार जांच की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया हैl जिसके चलते शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष कपिल वाजपेई के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आवास विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की है l वहीं उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जांच नहीं कोई तो वह उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगेl
भले ही राष्ट्रीय पार्टी हो या क्षेत्रीय पार्टी कोई भी आगरा में हुए बड़े-बड़े जमीन घोटालों को लेकर आवाज नहीं उठा रही हैं, जिसके चलते यह घोटाले फाइलों व अधिकारियों की जेब में दफन होते जा रहे हैं लेकिन आम आदमी पार्टी लगातार जमीन घोटालों की जांच करने की मांग कर रही है l इसी क्रम में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष कपिल वाजपेई के नेतृत्व में आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 13 स्थित एंथला एवं एंथम प्रोजेक्ट की जांच की मांग को लेकर आवास विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता लालता प्रसाद को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की हैl दरअसल यह प्रोजेक्ट शुरू से ही विवादों में घिरा रहा है क्योंकि इस प्रोजेक्ट को लेकर कई बार जांच तो हुई लेकिन यह जांच सत्ता के गलियारों से लेकर आवास विकास परिषद के अधिकारियों की सेटिंग तक रह गई , जिसके चलते आज तक प्रोजेक्ट को लेकर जांच नहीं हुई l आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि भारत नगर हाउसिंग कंपनी को एक षड्यंत्र के तहत आवास विकास परिषद की कीमती लगभग 1000 करोड़ की जमीन को मात्र 166 करोड रुपए में नीलाम कर दिया गया और तो और सारे खेल में बड़े बड़े अधिकारी और कंपनी के लोगों ने मिलकर सरकार को चूना लगाया जबकि शोभित गोयल ने पूर्व में ही सचिव रहते हुए विवादित प्रॉपर्टी की जानकारी होने पर भी अपने हक में एग्रीमेंट करवा लिया था और फिर उसी व्यक्ति को परिषद से नीलामी के बाद जमीन मिल जाना यह दर्शाता है कि यह कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर और षड्यंत्र के माध्यम से सरकार की ऐसी जमीन जो कि गरीब लोगों के लिए थी, जिसको शोभित गोयल ने अपने हक में करा कर सरकार को धोखा दिया है l ज्ञापन में जिला अध्यक्ष कपिल बाजपेई के द्वारा कहा गया है कि उक्त संपत्ति पर गरीबों के मकान बनने चाहिए थे जबकि परिषद के अधिकारियों ने मिलकर कॉलोनी में ही एक प्राइवेट कॉलोनाइजर को पूरी संपत्ति बेच दी, जिसने प्राइवेट कॉलोनी के साथ-साथ मार्केट बना दिया है जिसकी बड़े तौर पर जांच होनी चाहिए l जिला अध्यक्ष ने ज्ञापन के माध्यम से परिषद के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि यदि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच नहीं हुई तो वह उच्चतम न्यायालय में जाकर गरीबों के हक की लड़ाई लड़ेंगे
जिला अध्यक्ष के साथ साथ पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जमकर आवास विकास परिषद एवं पूर्व सरकार व वर्तमान सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए जांच की मांग की हैl उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में नीलामी जमीन के साथ-साथ अधिकारियों ने अपने जमीर को भी बेच दिया है, जिसके चलते गरीबों की जमीन सेटिंग के तहत शोभित गोयल को दे दी गई l ज्ञापन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरिता दुबे ,चेतन श्रीवास्तव, अमित कुमार, योगेश कुमार, भूपेंद्र चौधरी, रामसेवक ढाकरे, योगेश उपाध्याय, उमेश सूरी तथा प्रदेश की तरफ से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगदीश राजोरिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे जिन्होंने इस घोटाले को गंभीर घोटाला बताते हुए भाजपा शासन पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए हैंl
तत्कालीन अधिशासी अभियंता पर लगे थे आरोप
आगराl जब जमीन इस बिल्डर की नाम की जा रही थी तो तत्कालीन अधिशासी अभियंता सत्येंद्र पचौरी के साथ-साथ सरकार पर भी तमाम आरोप लगे थे लेकिन सभी आरोपों को नजरअंदाज करते हुए करोड़ों रुपए की जमीन का घोटाला कर दिया गयाl इस घोटाले में सरकार के तत्कालीन कई अधिकारी भी दोषी हैl
परिषद के वर्तमान अधिकारी कर रहे सहयोग
आगरा l बताया जाता है कि यह जमीन . आवासीय प्रोजेक्ट के लिए परिषद द्वारा दी गई थी लेकिन अब बिल्डर द्वारा इस जमीन पर सैकड़ों दुकान बनाकर वर्तमान अधिकारियों की जेब भरी जा रही हैं जबकि आवासीय जमीन पर कोई दुकान बना लेता है तो परिषद के अधिकारी उस को नोटिस जारी कर देते हैंl
मुख्यमंत्री को करानी होगी जांच...
आगरा
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष कपिल वाजपेई ने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी भू माफियाओं की बिल्डिंगों को धराशाई करा रहे हैं उसी तरह इस प्रोजेक्ट की भी जांच करानी होगी अन्यथा की स्थिति में आम आदमी पार्टी संघर्ष करने को मजबूर होगी l