- दिनभर उगलते हैं काला धुआं।
- प्रदूषित हो रही शहर की आवोहवा।
- संगमरमरी ताजमहल को भी पहुंच रहा नुकसान।
आगरा। ( प्रवीन शर्मा )
सर्वोच्च अदालत के टीटीजेड में प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों के संचालन पर प्रतिबंध है। इसके बाद भी उद्यमी अपने प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों को चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। यही वजह है कि आगरा महानगर और इससे सटे क्षेत्रों में लगभग एक दर्जन हॉट मिक्स प्लांट बेखौफ होकर चलाए जा रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आगरा शहर और उससे सटे क्षेत्रों को टीटी जेड के दायरे में लाया गया था। इसके बाद तमाम प्रदूषण फैलने वाले फैलाने वाले उद्योगों को टीटीजेड एरिया से बाहर कर दिया गया था। ताकि शहर को प्रदूषण से बचाया जा सके और संगमरमरी ताजमहल पर प्रतिकूल असर न पड़े। कोर्ट के आदेश के बाद तमाम उद्योगों को टीटीजेड से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद तमाम उद्योग टीटीजेड में संचालित किए जा रहे हैं। लेकिन लगभग दर्जनभर हॉटमिक्स प्लांट प्रदूषण विभाग की साठगांठ से बेखौफ होकर संचालित किए जा रहे हैं। इनमें दंबगों और विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से जुड़े योगों के है।
इस बारे में क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी भुवनेश यादव ने बताया कि प्रतिबंधित क्षेत्र जो हॉटमिक्स प्लांट चल रहे हैं उनको चिंहित कर बन्द कराया जायेगा।