वृन्दावन।राधाकांत शर्मा
समीपवर्ती अक्रूर मन्दिर के पार्श्व स्थित श्री गोकुलधाम कालोनी में गौ-उपासक भागवताचार्य श्री श्याम शुभम जी महाराज के द्वारा "श्री उमाशंकर गौशाला" का भूमि पूजन वैदिक मंत्रोच्चार एवं धार्मिक अनुष्ठानों के साथ किया गया। भूमि पूजन का कार्यक्रम बद्रीनाथ मन्दिर के पुरोहित भागवतकिंकर श्री कमलनयन जी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भागवतकिंकर श्री कमलनयन जी महाराज ने कहा कि हमारे प्रिय गौ-उपासक श्री श्याम शुभम जी भविष्य में अपने धर्म व कर्म की शक्ति से गायों के संरक्षण हेतु श्री"उमाशंकर गौशाला" का निर्माण कर रहे हैं।। साथ ही वह अनाथ गौ-वंश एवं बेसहारा गायों की रक्षा व पालन-पोषण हेतु कार्य करते रहेंगे।ऐसे उनमें धर्म उपासक की विशेष छवि दिखती है।
गौ-उपासक श्री श्याम शुभम जी महाराज ने कहा कि सत्य सनातन धर्म जो लुप्त हो रहा है, उसको जागृत करने के लिए युवाओं के लिए यह प्रेरणा के प्रत्येक लोग, प्रत्येक युवा, प्रत्येक बन्धु धर्म के प्रति जागृत हों।उन्होंने कहा कि युवाओं को किसी भी प्रकार से धर्म के प्रति जोड़ना ही उनका परम् संकल्प है।भूमि पूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भागवत मनीषी आदर्श कृष्ण जी महाराज, श्री सुखदेव जी महाराज एवं एडवोकेट श्री दिनेश पाठक जी मौजूद रहे। गौशाला के भूमि पूजन में राजमिस्त्री दाऊ जी ने यह घोषणा की के वे यह पावन पुनीत कार्य वह बिना मेहनताना के पूरा करेंगे। इस कार्य के लिए वह धनराशि नही लेंगे। इस अवसर पटना के यजमान श्री शिला सिंह जी, मुकुल बाबा, प्रेमजीत सिंह जी, मन्टू पांडेय, सुधांशु कुमार पांडेय, रमाशंकर पांडेय आदि की उपस्थिति विशेष रही।