सवांददाता, के,के,कुशवाहा
आगरा । यमुना ब्रिज स्टेशन रोड का है मामला शोरूम किया बंद 2 साल बाद भी ग्राहकों को नहीं मिले गाड़ी के कागज -
जमा डाउन पेमेंट को खाकर जीरो परसेंट पर महंगी गाड़ी ग्राहकों को बेची-
करीब 2 साल पहले जमुना ब्रिज स्टेशन रोड स्थित चाहर मार्केट वाले योगेंद्र चाहर व यशपाल चाहर ने रनवे मोटर्स टीवीएस बाइक कंपनी के नाम से शोरूम खोला जिनका काम यह था कि शोरूम में दिखावे को दो-चार गाड़ी खड़ी करके ग्राहकों को गाड़ी दिखाकर डाउन पेमेंट जमा करा लेते थे और डाउन पेमेंट को खाकर जीरो पर्सेंट डाउन पेमेंट पर दूसरी एजेंसी से गाड़ी उठवा देते थे ग्राहकों को गाड़ी की कीमत 60000 बताई गई उसके बाद ₹100000 का लोन बना दिया जाता था ऐसे ही इनके द्वारा किए हुए फ्रॉड के दो मामले एत्माद्दौला क्षेत्र से आए हैं मंडी समिति सुमित नगर निवासी राहुल कुशवाहा ने 5-11-18 को इसी रनवे मोटर्स से टीवीएस की बाइक फाइनेंस पर ली बाइक की कीमत मय ब्याज के टोटल ₹60000 बताई गई और ₹18000 डाउन पेमेंट जमा कराया 1 साल गाड़ी की किस्त जमा करने और रनवे मोटर्स के कई चक्कर लगाने के बाद भी राहुल कुशवाहा को आज तक गाड़ी के कागज नहीं मिले फाइनेंस वाले राहुल कुशवाहा जैसे तमाम ग्राहकों को परेशान कर रहे हैं और ₹100000 का लोन दिखाकर वसूली कर हैं फाइनेंसर का कहना है कि रनवे मोटर्स ने हमें कोई डाउन पेमेंट नहीं दिया जीरो पेमेंट पर गाड़ी उठाई है इसलिए गाड़ी ₹100000 की लोन पर पास हुई है जो तुम्हें देने पड़ेंगे दूसरा मामला यमुना ब्रिज स्टेशन रोड रनवे मोटर्स के निकट ही शिव प्रसाद की बगीची निवासी गौरव सारस्वत का है उन्होंने भी दो साल पहले टीवीएस की स्कूटी खरीदी थी डाउन पेमेंट भी जमा किया था उन्हें भी कागज आज तक नहीं मिल पाए 1 साल किस्त जमा करने के बाद में जब कागज नहीं मिले तो गौरव ने किस्त देना बंद कर दिया फाइनेंसर कहते हैं हमें कोई डाउन पेमेंट नहीं मिला है हम इतने रुपए लेंगे जबकि ठगी का शिकार गौरव और अन्य सभी पीड़ित कहते है हमें जितने रुपए की गाड़ी बताई है उतने ही देंगे हमारे कागज दे दो अपने पैसे ले लो बाकी फाइनेंसर जाने और फ्रॉड रनवे मोटर्स वाला और ऐसे ना जाने कितने लोग हैं जिनके साथ इन लोगों ने इसी प्रकार का फ्रॉड किया है जो पैसे देने के बावजूद भी आज तक अपनी गाड़ी के मालिक नहीं बन पाए कहीं भी चेकिंग के दौरान इन्हें रोक लिया जाता है और गाड़ी के कागज मांगे जाते हैं तो यह चोरों की भांति जलील होते हैं ठगी के शिकार दुखी पीड़ित उपभोक्ताओं ने इस मामले में जिलाधिकारी महोदय से इस बेईमान रनवे मोटर्स वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराकर अपने मामले को सुलझाने की मांग की है !!