राम मंदिर निर्माण को घर-घर पहुंच रहे रामदूत





आगरा । राम मंदिर निर्माण को लेकर श्रद्धालुओं में रविवार को खासा जोश दिखाई दिया। मंदिर निर्माण के लिए अंशदान  राशि के लिए पहुंचे राम दूतों का उन्होंने  गर्मजोशी से स्वागत करते हुए दिल खोल कर सहयोग राशि भेंट की।

रविवार को  राम दूतों ने मंदिर निर्माण के लिए  अर्जुन नगर, अयोध्याकुंज, बिहारी पुरा इलाकों में  श्रद्धालुओं के घर-घर घर जाकर  उनसे संपर्क कर  मंदिर निर्माण के लिए अंशदान करने को कहा। अपनी खुशी का इजहार करते हुए श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर अंशदान राशि दी। इसके अलावा  इसके रामदूतों मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि के कूपन भी बांटे । राम दूतों की टीम में मुख्य रूप से बीजेपी के ब्रज प्रान्त के मंत्री हेमेंद्र शर्मा ,  महेश शर्मा, महाराज सिंह राजपूत ,प्रवीन शर्मा , मुकेश चौधरी , उदित शर्मा राम दूत उपस्थित थे।