सीए छात्रों को समझाया प्रबंधन का महत्व।

 सीए छात्रों को समझाया प्रबंधन का महत्व।



आगरा।हि वार्ता

द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की सिकासा-आगरा शाखा द्वारा रविवार को छात्रों के लिए अग्रसेन भवन, लोहामंडी पर एक दिवसीय सेमिनार एवं  वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का उदघाटन आगरा शाखा अध्यक्ष सीए शरद पालीवाल, आगरा सिकासा अध्यक्षा सीए दीपिका मित्तल, उपाध्यक्ष सीए आशीष जैन, सचिव सीए गौरव बंसल, पूर्व अध्यक्ष सीए सुदीप कुमार जैन, कार्यकारिणी सदस्य / वक्ता सीए राकेश अग्रवाल, वक्ता सीए अरुण अग्रवाल आदि के साथ सीए शोर्या मिश्रा, सीए पूजा गुरवानी, सिकासा कमेटी से साक्षी गोयल, मुस्कान अग्रवाल , कपिश अग्रवाल, शिवम् अग्रवाल, ललित अग्रवाल आदि के साथ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर  किया गया। 

आगरा सिकासा अध्यक्षा सीए दीपिका मित्तल ने सभी का स्वागत अपने उद्बोधन भाषण से किया साथ ही उन्होंने छात्रों को कहा कि जिस तरह से छात्रों ने  लॉकडाउन के दौरान वर्चुयल माध्यम से सभी कार्यक्रमों में अपना उत्साह दिखाया व प्रतिभाग किया वो बहुत सराहनीय रहा। इस तरह से भविष्य में भी छात्रों को  समय प्रवंधन  का पूरा ध्यान रखना होगा क्यों कि समय प्रवंधन हमारे जीवन के में बहुत ही महत्त्वपूर्ण है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो छात्र किसी भी वक्ता को ध्यान पूर्वक सुनने के लिए समय देते हैं वही छात्र आगे चल कर वक्ता के रूप में निखर कर आते है और सफल वक्ता बनते हैं। इसलिए हमें किसी भी वक्ता को ध्यान से सुनेंगे तभी हम कुछ न कुछ अपने जीवन के लिए नई सीख प्राप्त कर सकेंगे।

सेमिनार के प्रथम सत्र में वक्ता सीए राकेश अग्रवाल ने बताया कि सरकार  ने अगस्त 2020 में फेस लेस स्कीम को आयकर में पूरी तरह लागू कर दिया गया है जिसके अंतर्गत कर निर्धारण एवं प्रथम अपील प्रक्रिया को फेस लेस घोषित किया गया है। बजट 2021 में द्तीय अपील को भी फेस लेस करने की पहल की गयी है। फेस लेस प्रकिया में करदाता एवं आयकर विभाग के बीच कभी भी आमना सामना नहीं होगा। बल्कि सम्पूर्ण प्रकिया ऑनलाइन होगी।  करदाता को यह नहीं पता होगा कि उसका कर निर्धारण अधिकारी कौन है और कर निर्धारण अधिकारी को कर दाता के विषय में भी कोई जानकारी नहीं होगी। 

इस प्रकिया से ईमानदार करदाता को बड़ी राहत मिलेगी  लेकिन सारी प्रक्रिया फेस लेस होने की वजह से कर विवाद में बढ़ोतरी हो सकती है। 

सेमीनार के प्रथम सत्र में में सह वक्ता छात्र सिद्दार्थ गोयल रहे। 

सेमिनार के द्तीय सत्र में गुरुग्राम से पधारे वक्ता सीए अरुण अग्रवाल जी ने अपने विषय इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी की  चार्टर्ड अकाउंटेंसी में भूमिका  पर मार्गदर्शन करते हुए बताया कि इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी का सीए के कार्यों में बहुत महत्त्व है क्यों कि समय के साथ साथ अब सभी  प्रकियांयें डिजिटल हो रही हैं।  ऑफिस मेनेजमेंट हो या व्यापारी की ऑडिट या सरकारी कार्य प्रकिया या डेटा की  सुरक्षा महत्वपूर्ण है। 

आज के व्यापार का आकार डिजिटल प्लेटफार्म होने के कारण दिन पर दिन बड़ा होता जा रहा है जिससे ऑडिट प्रकिया बहुत जटिल होती जा रही है। यदि जटिलताओं को आसान नहीं किया गया तो सही समय पर व्यापरी को लाभ हो रहा है या नुकसान उसकी जानकारी हमें नहीं मिल पायेगी। 

सेमीनार के द्तीय  सत्र सह वक्ता छात्र अभय अग्रवाल रहे। 

सेमिनार के बाद आगरा सिकासा के वार्षिक समारोह में छात्र छात्राओं ने गायन  के साथ साथ रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसका सभी ने आनंद उठाया। 

वार्षिक समारोह में सर्वप्रथम आगरा सिकासा द्रारा लॉक डाउन के दौरान  वर्चुयल  माध्यम से जो कार्यक्रम छात्रों के लिए आयोजित हुए थे उन कार्यक्रमों में जो सीए सदस्यों ने वक्ता / कार्यक्रम निर्णायक आदि की भूमिका निभाई थी उनको सम्मानित  किया गया जिनमे सीए राजेश मल्होत्रा , सीए संजय अग्रवाला , सीए प्रशांत शर्मा , सीए के  के एम खंडेलवाल , सीए यश जैन , सीए डॉली गिअनानी एवं श्रीमती अम्बानी गर्ग आदि को प्रतीक चिन्न प्रदान किये एवं छात्र पल्लवी महेश्वरी , अमन कुमार , युक्ति वर्मा , शिवम् अगरवाल , उन्नति जैन , गौरव वार्ष्णेय , अभय अगरवाल, सिद्दार्थ गोयल आदि को लॉक डाउन के दौरान वर्चुयल माध्यम से आगरा सिकासा द्रारा सेमिनार , खेल प्रतियोगिता , एवं संस्कृतिक  आदि में विजयी व् उप विजयी छात्रों को प्रतीक चिन्न प्रदान किये गए।

कार्यक्रम का संचालन  उपासना जैन , सिमरन कौर , मानसी शर्मा , नुपुर गोयल , नमन जैन , महिमा गुप्ता, दर्शील कुकरेजा , समृधि बंसल आदि ने सफलता पूर्वक किया।

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन सिकासा टीम की उपाध्यक्षा साक्षी गोयल द्रारा दिया गया |


कार्यक्रम में सुलभ शर्मा , तनुज सिंघल , निहारिका बंसल , ख़ुशी तोमर , कुलदीप सिंह , नंदिनी पाल, आदित्य शर्मा , मनीषा जैन महिमा गुप्ता, उपासना जैन, सिद्धार्थ गोयल, निपुण गोयल, प्रियंका गोयल, प्रियंका अग्रवाल, दर्शित कुमार , समीक्षा अग्रवाल , रेजा, अभय अग्रवाल, समृधि बंसल, सचिन शर्मा, सिमरन कौर , अंकित अग्रवाल आदि उपस्तिथ रहे |