सी ए छात्रों ने मनाया बसंत पंचमी पर्व।




 आगरा।हि वार्ता

 द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की सिकासा-आगरा शाखा द्रारा आज दिनांक 16 फरवरी  2021 को बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में सीए छात्रों के द्रारा सरस्वती पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया |


कार्यक्रम में आगरा सिकासा अध्यक्षा सीए दीपिका मित्तल , कोषाध्यक्ष सीए सौरभ नारायण सक्सेना, सीए शोर्या मिश्रा, सीए पूजा गुरवानी, सिकासा कमेटी से साक्षी गोयल, कपिश अग्रवाल, शिवम् अग्रवाल, ललित अग्रवाल आदि के साथ माँ सरस्वती जी का पूजन किया गया |


अध्यक्षा, सिकासा-आगरा शाखा सीए दीपिका मित्तल जी ने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों को बसंत पंचमी की महत्वता को समझाने और माँ सरस्वती जी का आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु रखा गया |


 


सीए दीपिका मित्तल जी ने कहा कि बसंत पंचमी का त्योहार ज्ञान की देवी सरस्वती को समर्पित है। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, देवी कला, बुध्दि और ज्ञान के निरंतर प्रवाह का प्रतीक है।


 


 


कोषाध्यक्ष सीए सौरभ नारायण सक्सेना जी ने कहा कि इस त्योहार में पीला रंग एक गहरा महत्व रखता है। यह समृद्धि, प्रकाश, ऊर्जा और आशावाद का प्रतीक है। यही कारण है कि लोग पीले कपड़े पहनते हैं और पीले रंग की वेशभूषा में पारंपरिक व्यंजन बनाते हैं।


 


सीए दीपिका मित्तल जी ने बताया कि आगामी 21 फरवरी 2021 छात्रों के लिए अग्रसेन भवन, लोहामंडी, आगरा पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जायेगा उसके लिए आज शाखा पर छात्रों का ओडीएशन का आयोजन भी हुआ इस ओडीएशन जो छात्र सफल होंगे वो सेमिनार में वक्ता के रूप में अपना पेपर प्रस्तुत कर सकेंगे |


 


कार्यक्रम का संचालन मुस्कान अग्रवाल द्रारा किया गया |


 


कार्यक्रम में सौर्य अग्रवाल , महिमा गुप्ता, उपासना जैन, सिद्धार्थ गोयल, निपुण गोयल, प्रियंका गोयल, प्रियंका अग्रवाल, दर्शित कुकरेजा, अभय अग्रवाल, समृधि बंसल, सचिन शर्मा, सिमरन कौर , अंकित अग्रवाल आदि उपस्तिथ रहे |