अंतर्राष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव के चतुर्थ दिन भारतीय परिधानों से रंगीन हुई महफिल।

 




आगरा।हि वार्ता

नटरांजलि थियेटर आर्ट्स द्वारा 11 महिलाओं को महिला गौरव सम्मान श्रीमती राम लता गुप्त 'करुणेश' की स्मृति में दिया गया :- डॉ. कमलेश नागर (साहित्य), रानी सरोज गौरिहार (स्वतंत्रता सेनानी), शांति नागर, डॉ मंजू गुप्ता (नारी सशक्तिकरण), प्रतिभा जिंदल (समाज सेवी), डॉ मधु भारद्वाज (साहित्य), हिरदेश चौधरी (समाज सेवा) रीना सिंह (लोक गायक), डॉ शशि तिवारी (कवयित्री) डॉ मधु शर्मा (शिक्षाविद), प्रतिभा तलेगांवकर (संगीत), एवं वरिष्ठ रंगकर्मी दयाल प्यारी शर्मा की स्मृति में 9 नवरत्न अवार्ड दिए गए :-  डॉ भानु प्रताप सिंह (साहित्य), डॉ चित्रा राज (शिक्षा), शिवांकित दीक्षित ( मॉडलिंग व अभिनय), ममता धवन ब्रह्मकुमारी (आध्यात्म), वीना अग्रवाल (समाज सेवा), वीर महेंद्र पाल (आध्यत्म), संजय तोमर (शिक्षा), सविता कालरा (समाज सेवा), विनीत बवानिया (फैशन) विभूतियों को सम्मानित किया गया ।

इसी श्रृंखला में पं केशव तलेगांवकर की स्मृति में कला गौरव सम्मान पवन आगरी (हास्य कवि), अजय सारस्वत (संगीत), सचिन शुभ शर्मा (फैशन), नमिता बाजपेई (नृत्य), मनोज कोहली (संगीत), विजय लक्ष्मी शर्मा (नृत्य), शीतल उप्पल, बुलबुल उप्पल, देवराज राजपूत आदि को भी सम्मानित किया गया ।

मुख्य अतिथियों में उपस्थित रहे महंत योगेश पुरी, डॉ.आनंद टाइटलर, डॉ.राहुल राज, नितेश शर्मा, दीपक कालरा,अनिल कुमार सिंह आरटीओ,

स्क्वाड्रन लीडर ए.के.सिह,  मानसी चंद्रा ।

विशिष्ट अतिथियों में उपस्थित रहे ।

अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कला गुरु डॉ संजीव किशोर गौतम 'राजपूत' जी को ललित कला शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया ।

विशिष्ट अतिथियों में शामिल हुए प्रमोद बंसल, आर के सिंह, चन्द्र पाल सिंह 'चंदू' 

कार्यक्रम की श्रृंखला में सानवी गोयल ने अर्ध शास्त्रीय नृत्य, रायना दुबे द्वारा शास्त्रीय नृत्य, ग्वालियर से पधारी वैष्णवी शर्मा ने भरत नाट्यम में शिव स्तुति करके सभी का दिल जीत लिया, शास्त्रीय नृत्य किया गया ऊर्जा गुप्ता द्वारा शास्त्रीय नृत्य में भाव भंगिमा देखने लायक थी वहां उपस्थित जनसमूह बरबस तालियां बजाने को बाध्य हो गया । बाराणसी के कलाकारों ने शास्त्रीय संगीत से महफ़िल में चार चांद लगाये संतोष सिंह, अंकित जैसवाल, अमित मिश्रा आदि ने 'तुमको देखा तो....., 'आज जाने की जिद....एक से बढ़कर एक, बहुत खूबसूरत है मेरा सनम, खुदा ऐसे मुखड़े बनाता है कम.....

तन्हा न अपने आप को अब पाइये जनाब मेरी ग़ज़ल को साथ ले जाइये जवाब....ने तो दर्शकों को मदहोश कर दिया । 

शाम के सत्र में आई.आई.एफ. टी. के निदेशक विनीत बवानियां के निर्देशन में शानदार भारतीय परिधानों से सजा हुआ फैशन शो हुआ

जिसमें प्रिंस, प्रिंसेज, मिस्टर एंड मिसेज ताज के टाइटल दिये गये,

जिसमें मुख्य आकर्षण रहे बॉलीवुड अभिनेत्री शिवांकिता दीक्षित, बॉलीवुड कोरियोग्राफर धनंजय कुकरेती, शुभी भटनागर, मिस देहरादून सुमन जोशी, टोनी फास्टर ।

समन्वयक बंटी ग्रोवर एवं

महोत्सव संयोजक अलका सिंह ने बताया कि आज सुबह शाहगंज स्थिति श्री सोमनाथ धाम से हेमंत भोजवानी के संयोजन में रंग जलूस सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाहगंज गुरुद्वारा में सम्पन्न होगा जहां प्रधान गुरु बॉबी आनंद कलाकारों को सम्मानित करेंगे ।

संचालन किया श्रुति सिन्हा ने

कार्यक्रम में व्यवस्था संभाली 

लालाराम तैनगुरिया, रितु गोयल, पारुल भारद्वाज, ममता पचौरी, सोमा सिंह, आशीष लवानियां, टोनी ओबराय, राखी अग्रवाल, अरुन कुमार सिंह, कौशिक जी ने ।