आत्मदाह करने वाले सफाई कर्मी से मिले प्रान्तीय पदाधिकारी।

 



- मंत्री से डीपीआरओ के खिलाफ   कार्रवाई और मुआवजे की मांग


लखनऊ। प्रेमशर्मा

उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीम सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार,महामंत्री रामेन्द्र कुमार और जिला बाराबंकी के जनपद अध्यक्ष विनोद कुुमार वर्मा ने आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय में डीपीआरओं की प्रताड़ना से नाराज होकर आत्मदाह का प्रयास करने वाले बुढ़नापुर ग्राम पंचायत ब्लाक त्रिवेदीगंज जनपद बाराबंकी में तैनात ग्रामीण सफाई कर्मी असलम से मुलाकात कर उसे ढ़ाढस बधाया। उन्होंने उसे विश्वास दिलाया कि उनका किसी हालत में उत्पीडन बर्दाश्त नही किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही प्रतिनिधि मण्डल पंचायती राज मंत्री से मिलकर उक्त डीपीआरओ के खिलाफ कार्रवाई और पीड़ित कर्मचारी को मुआवजे की मांग रखेगा। इस दौरान अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजयकुमार बन्धु और प्रदेश महामंत्री नीरज त्रिपाठी मौजूद थे। 

इस सम्बंध में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि पीड़ित असलम के मुताबिक असलम के अनुसार एडीओ कार्यालयमें तैनाती को लेकर उसका आर्थिक और मानसिक शोषण किया जा रहा था। उन्होंने यह भी बताया कि वैसे ही कई जनपदों से ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के शोषण की शिकायतें मिलती रहती है कई बार प्रदेश स्तर पर हस्तक्षेप के बाद मामला शान्त हो जाता है और कई बार इस तरह की दुखद घटना सामने आती है। उन्होंने कहा कि संगठन किसी भी दशा में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के उत्पीड़न और दमन को बर्दाश्त नही करेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही पंचायती राज मंत्री से मिलकर कार्रवाई की मांग की जाएगी और समय पर कार्रवाई नही की जाती है तो जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएगा।