लखनऊ ,सुबह के छापे में 23 घरों में मिली बिजली चोरी ।

 



लखनऊ। सरकार के लाख प्रयास के बावजूद बिजली चोरी रूक नही रही है। इसका प्रमाण है रेजीडेन्सी क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर एसडीओं इं. आशीष शर्मा के नेतृत्व में सुबह के वक्त की गई छापेमारी में 23 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। इनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। 

अधीक्षण अभियंता अष्टम लेसा सिसगोमती इ.एम.के. अग्रवाल के निर्देशन में उपखण्ड अधिकारी रेजीडेन्सी इ.आशीष शर्मा के नेतृत्व में अखिलेश कुमार उपखण्ड अधिकारी राजेंद्र नगर,प्रवर्तन दल निरीक्षक तृतीय सुश्री सोनी शुक्ला, रामनिवास सहायक अभियंता मय टीम ,अवर अभियंता केदारनाथ शुक्ला,आनन्द कुमार,उज्ज्वल झा एवं रेजीडेन्सी उपकेंद्र के कर्मचारियों द्वारा रेड अभियान के अन्तर्गत रेजीडेन्सी उपकेंद्र के खत्री टोला एवं गौसगंज वजीरगंज क्षेत्र में चेकिंग में 23 मीटर बाईपास,कटिया,अवैध संयोजन चलते पाए गए जिनका कुल  विधुत भार 44 किलवाट पाया गया जिसमें सभी 23 व्यक्तियों के खिलाफ बिजली थाना में धारा 135 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई उसमें अनीसा बेगम, नवाब आलम, नसिमा फातिमा, हुमेरा परवीन, फरजाना, विमला देवी, अतुल रस्तोगी, मो. शफीक सलमानी, रेशमा, मो. आमिर, हुमैरा, नजमा, उबैदा बानो, मो. सुफियाना,आर.के. सिन्हा, नबी बक्स, मो. अतीक, पप्पी, उला, रेशमा, इस्तिखार और शुभम गुप्ता शामिल है।