आगरा में कोरोना का तांडव जारी, दो मौत के साथ रिकॉर्ड 346 नए केस।

 


हि वार्ता आगरा।रवीन्द्र दूबे।

आगरा में 16 अप्रैल को कोरोना के रिकॉर्ड 346 नए केस आए हैं, ये अभी तक के आगरा में सबसे अधिक केस हैं। इसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 12682 पहुंच गई है। जब​कि कोरोना संक्रमित 185 मरीजों की मौत हो चुकी है।



 

अप्रैल में रिकॉर्ड 1958 नए केस, आठ की मौत

इस महीने अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू हो गई है। 16 दिनों में कोरोना के 1958 नए केस मिले हैं। इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 12682 पहुंच गई है। वहीं, 16 दिन में आठ मरीजों की मौत हुई है। हर दो दिन में एक मरीज की मौत हो रही है।


बेडों की बढाई जा रही संख्या, घर में रहकर करा रहे इलाज

कोरोना के केस बढने पर अब अस्पतालों में बेडों की संख्या बढाई जा रही है। लोग घर में रहकर ही इलाज करा रहे हैं, होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या लगातार बढ रही है। सात निजी अस्पतालों को भी कोविड हास्पिटल बनाया जा रहा है, जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती कराया जा सके। निजी अस्पतालों में बेड की संख्या बढाकर 1068 करने की तैयारी चल रही है। कोरोना के केस तेजी से बढने पर सभी इंतजाम ध्वस्त होते जा रहे हैं।