आगरा में कोरोना ने लिया विकराल रूप।एवरेज..प्रति 6 मिनट में एक कोरोना पॉजिटिव।

 



आगरा।हि वार्ता।रवीन्द्र दूबे

आगरा में कोरोना का कहर. हर 6 मिनट में एक पॉजिटिव. बुधवार को एक मौत के साथ 242 संक्रमित मिले जो सबसे बड़ा रिकॉर्ड।


तेजी से चपेट में ले रहा कोरोना

आगरा में कोरोना का कहर तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. एक अप्रैल से 14 अप्रैल तक हर रोज कोरोना के रिकॉर्ड टूट रहे हैं. बुधवार को 242 कोरोना संक्रमित मिले हैं इसके अलावा एक की मौत भी हुई है. आगरा में ये रिकॉर्ड है. इसके अलावा आगरा में इस समय एकिटव केस 1070 तक पहुंच गए हैं जो कि पिछले छह महीनों के बाद सबसे अधिक हैं।

 

पिछले 14 दिनों में बिगड़ी स्थिति

बात अगर पिछले 14 दिनों से की जाए तो आगरा में हर रोज हर छह मिनट में एक कोरोना पॉजिटिव मिल रहा है. और ये रफ्तार तेज होती ही जा रही है. रिकवरी प्रतिशत जो कि पिछले महीने 98.26 तक पहुंच गई थी वो 14 दिनों में ही दस प्रतिशत तक गिरकर 89 प्रतिशत तक पहुंच गई है. कोरोना की स्थिति ये डराने वाली है. प्रशासन द्वारा लोगों से सचेत रहने के लिए कहा जा रहा है. मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बेवजह बाहर न निकलने की अपील की जा रही है. इसके अलावा आगरा में अब तक 12041 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं जिनमें से 10788 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और अब तक 183 लोगों की इससे जान जा चुकी है.


14 दिन में 1317 मरीज मिले

आगरा में पिछले 14 दिन में कोरोना के 1317 नये मरीज मिले हैं. इसके अलावा इन 14 दिनों में 6 लोगों की मौत भी कोरोना से हो चुकी है. बात अगर ठीक होने वाले मरीजों की हो तो आगरा में पिछले 14 दिनों में केवल 369 मरीज ही इस संक्रमण से ठीक हुए हैं. इन अकेले 14 दिनों में एक्टिव केस करीब 950 मरीज बढ़े हैं।