फर्जी दस्तावेज तैयार कर पर्चा दाखिल करने जा रहा है प्रधान पद प्रत्याशी




सवांददाता, के,के,कुशवाहा



आगरा।फर्रुखाबाद के मोहम्दाबाद के अंतर्गत आने वाले ग्राम खिरिया मुकुंद से अवलेश राठौर उर्फ सिंकू ग्राम सभा खिरिया मुकुंद से प्रधान पद प्रत्याशी है लेकिन इसी प्रत्याशी द्वारा फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर एक अन्य नाम अनुग्रह सिंह के नाम से उम्र कम कराते हुए वर्ष 2015 में बी०ए० प्रथम वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण की है जो की गैर कानूनी है तो इस आधार पर आगरा के अधिवक्ता नवदीप सिंह चौहान ने जिला अधिकारी महोदय फर्रुखाबाद को दिनांक 13-04-2021 को एक लिखित शिकायत भारतीय डाक के माध्यम से प्रेषित की है।

इस खबर की पुष्टि करने हेतु  हमारे संवाददाता के,के,कुशवाहा ने अधिवक्ता से  संपर्क कर जानकारी की गयी तो अधिवक्ता द्वारा बताया गया की उन्हें इस बात की जानकारी ग्राम खिरिया मुकुंद के एक लड़की/महिला द्वारा ही उपलब्ध कराई गयी थी जिसका सुरक्षा के लिहाज से नाम नही बताया । जिसके आधार पर अधिवक्ता द्वारा सभी दस्तवेजो को इंटरनेट के जरिये प्राप्त किया बात चीत की दौरान अधिवक्ता द्वारा यह भी बताया गया है की जिलाधिकारी महोदय को सूचना देने के बाद वोटर लिस्ट की नेट से कॉपी निकाली जिससे यह भी प्रकाश में आया है की एक ही व्यक्ति द्वारा दो वोटर कार्ड नंबर क्रमश JRN1567403 व IUT1625375  जो क्रमशः अनुग्रह सिंह व अवलेश सिंह के नाम से जारी कराए गए हैजो की चुनाव आयोग द्वारा जारी मानकों का उलंघन है। अधिवक्ता द्वारा बात चीत में  बताया है की चौथे चरण के चुनाव के लिए नामांकन  दिनांक 15-04-2021 से शुरू होने है इससे पहले इस प्रत्याशी को चुनाव में खड़ा होने से रोकना ही उद्देश्य है।

अब देखना ये हैकि क्या चुनाव आयोग ऐसे प्रत्याशी को चुनाव लड़ने की इज़ाज़त देता है या नही।