सीएमओ द्वारा निर्धारित दवा किट भी उपलब्ध कराएगा एसोसिएशन।




लखनऊ। बिजली कार्मिकों को जरूत पड़ने पर उ.प्र.पावर आफीसर्स एसोशिएसन सीएमओ द्वारा निर्धारित दवा किट भी उपलब्ध कराएगा। आज पाचवे दिन दिन भी उ.प्र.  पावर आफीसर्स एसोशिएसन ने पूरे प्रदेश में बढ़ते कोविद माहमारी के चलते बिजली कार्मिको सविदा कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए लगातार पूरे प्रदेश में  मोबाइल पर बात कर मनोबल बढ़ाय। इस दौरान उनकी जहाॅ भी बाॅत हो रही थी वहाॅ से आक्सीजन और जीवन रक्षक दवा और हॉस्पिटल में एडमिट कराने की मांग हो रही थी। ऐसे में एसोसिएशन सरकार  से यह मांग करता है की सरकार आक्सीजन और जीवनरक्षक दवा का अबिलम इंतजाम करवाए और साथ ही वैकल्पिक हॉस्पिटलों की व्यवस्था और पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन का स्टाक उपलब्ध कराये।

पावर आफिसर्स एसोसिएशन केे कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, महासचिव अनिल कुमार सचिव आर.पी. केन ने कहा कोरोना संकट में बिजली कार्मिको का उत्साह  न गिरने पाये एसोसिएसन अब इस दिशा में भी कदम उठाने जा रहा की कोविद सबकर्मित मरीज को जरुरत पड़ने और सहायता मांगने पर उन्हे सीएमओ द्वारा निर्धारित दवा किट भी उपलब्ध करएगा। एसोसिएशन लगातार  कार्मिको उपभोक्ताओ जरुरतमंदो की मदत करता रहेगा सभी कोरोना संक्रमित मरीजों से अपील है वह अपना मनोबल बढ़ाए रख।ेएसोसियशन एक बार फिरपावर कार्पोरेशन प्रबंधन व सरकार से मांग करती है कि सरकार संक्रमित मरीजों को उनकी आवश्कता के मुताबिक उनकी अबिलम्ब हेल्प के लिए आगे आये।