गर्भवती महिला , विकलांग और जटिल रोगों से ग्रसित कर्मचारियों को रोस्टर ड्यूटी में मिले छूट।

 




लखनऊ।प्रेमशर्मा

 जवाहर इन्दिरा भवन कर्मचारी महासंघ की एक अति आवश्यक वर्चुअल बैठक सतीश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई ,जिसमें लखनऊ में कोरोना संक्रमित रोगियों के लगातार वृद्धि होने पर चर्चा करते हुए गर्भवती महिला कर्मचारियों ,विकलांग कर्मचारियों एवं जटिल रोगों से ग्रसित कर्मचारियों को रोस्टर ड्यूटी से मुक्त करने पर चिंतन मनन किया गया।

महासंघ के  महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि मुख्य सचिव के द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार सभी सरकारी विभागों में रोस्टर ड्यूटी लागू करने को कहा गया है ,उक्त के संबंध में महासंघ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि जवाहर भवन इंदिरा भवन में विभिन्न विभागों में तैनात गर्भवती कर्मचारियों ,विकलांग कर्मचारियों एवं विभिन्न जटिल रोग से ग्रसित कर्मचारियों को घर पर रहकर  काम करने के लिए आदेश जारी हो क्योंकि इन कर्मचारियों को संक्रमित होने का सबसे ज्यादा खतरा है ऐसे कर्मचारियों को घर पर रह कर कार्य लिया जाये।वर्चुअल बैठक  में अमित कुमार शुक्ला,अमित खरे,रघुराज  सिंह ,अभिनव त्रिपाठी, आकिल सईद बबलू ,सुजीत कुमार आर्य ,सुनील कुमार ,अनुराग सिंह ,आदि रहे शामिल।