महासंघ ने कोरोना वैक्सीन कैंप लगवाने की की पूरी तैयारी।

 

लखनऊ।  प्रेमशर्मा


जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ की एक आपात बैठक सतीश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई जिसमें कल से लगने वाली कोरोना वैक्सीन कैंप लगवाने की तैयारियों की व्यवस्था पर चर्चा की गई।महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पांडे तथा महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि कल दिनांक 12 अप्रैल से 14 अप्रैल यानि 3 दिन कोरोना वैक्सीन कैंप जवाहर भवन के रिसेप्शन हाल में लगेगी जिसमें स्वास्थ्य विभाग से लगभग आठ टीमें में लगेगी जो यह पुण्य कार्य करेंगे।

महासंघ ने कैंप की व्यवस्था तैयारी पूरी तरह से कर ली गई है।जिससे किसी को टीका लगवाने में परेशानी ना हो महासंघ के सभी पदाधिकारी को अपने अपने दायित्वों का निर्वहन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। दोनों भवनों के अधिकारी कर्मचारी लगातार कैंप लगवाने की मांग करते आए हैं जिसको महासंघ ने गंभीरता से लिया और प्रयास करके कैंप का आयोजन किया जैसे यह जानकारी दोनों भवनों में हुई तो वे उत्साहित हो गए और खुशी की लहर दौड़ गई।कोविड वैक्सीन कैंप की तैयारी के बैठक में अमित कुमार शुक्ला, अकील सईद बबलू, विजय श्रीवास्तव राम कुमार धानुक अमित खरे, सुमन पाठक ,फरहीन मसूद ,अभिनव त्रिपाठी  आदि पदाधिकारी रहे शामिल।