जल्द ही घर घर पहुंची नगर निगम की सैनेटाइजेशन टीम विशेष अभियान के दूसरे दिन लगभग 150 सरकारी भवनों का सैनेटाजेशन



प्रेम शर्मा,लखनऊ।

 फिलहाल नगर निगम अपने संसाधनों के आधार पर रोस्टर और प्राथमिकता के आधार पर सैनेटारइजेशन अभियान चला रहा है। सरकारी भवनों के विशेष अभियान में आज दूसरे दिन लगभग 150 सरकारी भवनों का सैनेटारइजेशन किया गया। यह अभियान कल भी जारी रहेगा। निगम के सूत्रों की माने तो शीघ्र ही एक ऐसा रोस्टर बनाया जा रहा है जिसके तहत जोनवार घर घर सैनेटाइजेशन किया जाएगा।

नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि लखनऊ नगर निगम नगरीय क्षेत्र के अंतर्गत कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोके जाने पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के क्रम में राज्य एवं केन्द्र सरकार के भवनो को सैनीटाइज किये जाने हेतु तीन दिवसीय विशेष सैनिटाइजेशन अभियान के दूसरे दिन एक मई को जोन-2 स्थित कन्वेंशन सेन्टर, गवर्नमेन्ट प्रेस, जलकल मुख्यालय, शिक्षा भवन, एफसीआई सहित लगभग 50 भवनों, जोन-5 के अन्तर्गत स्थित पीएसी 32वीं बटालियन, साक्षरता निकेतन, विद्युत प्रशिक्षण संस्थान, बीमा अस्पताल, बीज विकास निगम, राजकीय उद्यान आदि सहित 20 भवनों एवं जोन-8 के अन्तर्गत स्थित एयरपोर्ट अमौसी, परिकल्प भवन, डा0 भीमराव अम्बेडकर, सभागार, राजकीय उद्यान निदेशालय, आरटीओ, पीडब्लूडी आवासीय कालोनी, सामुदायिक केन्द्र सहित 75 भवनों को विसंक्रमित किये जाने का कार्य किया गया। उन्हांेने बताया कि दो मई को जोन 1, 3 व 6 के अन्तर्गत आने वाले सरकारी भवनों को सैनीटाइज किये जाने का कार्य किया जायेगा।