प्रेम शर्मा,लखनऊ।
यूपी सरकार अपने बेहतरीन कोरोना प्रबंधन के चलते एक बार फिर कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगाने में कामयाब रही है। टेस्टिंग, ट्रैक व ट्रीट की नीति के चलते महज 6 दिनों में 50 हजार से अधिक कोरोना के मामलों में गिरावट आई है। प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 26780 नए केस सामने आए हैं जबकि 28 हजार से अधिक लोग कोरोना को मात देकर पूरी तरह से स्घ्वस्घ्थ्घ्य हुए हैं। वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रामितों की पहचान के लिए टेस्टिंग भी बढ़ा दी गई है। 24 घंटों में 2.25 लाख से अधिक टेस्ट किए हैं , जिसमें 1.12 लाख टेस्ट आरटीपीसीआर के माध्घ्यम से किए गए।
मुख्घ्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में टेस्ट, ट्रैक व ट्रीट को और प्रभावी बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इसके अलावा संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कांटेक्ट ट्रेसिंग को मजबूत करने को कहा गया है। प्रदेश में 30 अप्रैल का कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक केस सामने आए थे। सीएम के निर्देश पर नीतियों को प्रभावी रूप से अमल में लाने के बाद महज 6 दिनों में कोरोना के मामलों में रिकार्ड 50 हजार केसों की गिरावट आई है। लखनऊ में पिछले एक सप्ताह पहले तक 5 हजार से अधिक केस सामने आ रहे थे। महज 6 दिनों में सरकार की कोशिशों ने कोरोना पर लगाम कसने में कामयाबी पाई है। लखनऊ में 24 घंटे में 1864 नए केस सामने आए हैं जबकि 3755 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर चले गए। इसी तरह वाराणसी में 796 नए केस सामने आए हैं जबकि 1065 लोग कोरोना से जंग जीत अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए। कानपुर में कोरोना के 782 नए केस सामने आए जबकि 1557 लोग डिस्घ्चार्ज हुए है। इसी तरह प्रयागराज में 517 नए केस सामने आए हैं जबकि 1047 लोगों ने कोरोना को मात दी है। यह वह शहर है जहां पर एक सप्घ्ताह पहले कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा था लेकिन सरकार के कोरोना बेहतरीन कोरोना प्रबंधन ने कोरोना की रफ्तार धीरी कर दी है।