सा.राशिफल दि. 20 मई 2021 से दि. 26 मई 2021 : "गौसेवक" खोजी बाबा।





  

*मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)*


उदासीन रहेंगे । जल्दी से किसी भी कार्य मे परिश्रम करने का मन नही करेगा । जिसके परिणामस्वरूप लाभ भी अल्प होगा। आप यथार्थ को छोड़ काल्पनिक दुनिया मे खोये रहेंगे। आपके लिये जो कार्य असंभव है , उनकी कल्पना करने पर बाद में मन में हीन भावना आ सकती है। धन लाभ के लिये किसी के सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी । भविष्य में लाभ कमाने के अवसर आयेंगे। दुविधा में ना पड़े ये हितकर नही होगा। घर मे किसी ना किसी से मामूली नोकझोंक होगी। अकस्मात धन लाभ होने पर सेहत की अनदेखी करेंगे।


*वृषभ🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*


घर अथवा कार्य क्षेत्र पर चाहकर भी सुव्यवस्था नही बना पाएंगे । बल्कि जो कार्य ठीक चल रहे है वो भी गलत मार्गदर्शन अथवा जल्दबाजी में बिगड़ सकते है। धन कमाने की जद्दोजेहद में सेहत की अनदेखी करेंगे। जिसका विपरीत परिणाम देखने को मिल सकता है। धन लाभ प्रयास करने पर अवश्य होगा। लेकिन बेफिजूल कार्यो में तुरंत खर्च भी हो जाएगा। किसी लालच में आपके साथ ठगी हो सकती है। 


*मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)*


कोई महत्त्वपूर्ण निर्णय ना लें अन्यथा हानि होने पर मनोबल टूटेगा। अस्त - व्यस्त दिनचर्या से मन मे नकारत्मक भाव आएंगे । कार्यो के प्रति लापरवाह ना बरतें। परिजन अथवा सहकर्मी सही सलाह देंगे । लेकिन मतिभ्रम के कारण ये आपको गलत लगेंगे। घर म़े किसी प्रकार का कोई नुकसान हो सकता है।  मे किसी के हाथ नुकसान हो सकता है। बाद में समय शांति से व्यतीत हो सकता है तथा मनोरंजन के अवसर भी मिलने से मानसिक स्थिति म़े सुधार आयेगा। कोई पुराना रोग फिर से पनप सकता है। संयम से काम लें।


*कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*


आप धन संबंधित कार्यो को छोड़कर अन्य सभी कार्यो से सम्मान मिलेगा। आर्थिक उलझनें समस्याएं उत्पन्न कर सकती हैं। अत: सावधानी से कार्य व निर्णय लें। किसी बुजुर्ग व्यक्ति का सहयोग मिलने से थोड़ी उलझनों से राहत मिलेगी। सामाजिक कार्यो के लिये निकलना पड़ेगा । गृहस्थ अथवा रिश्तेदारी में ना चाहते हुए भी खर्च करना पड़ सकता है। पारिवारिक वातावरण में शांति रहेगी । आपके किसी उत्कृष्ट कार्य से परिजन गर्व करेंगे। 


*सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*


सप्ताह के शुरू से ही लाभ पाने के प्रस्ताव आएंगे । लेकिन दुविधा के कारण प्रतिस्पर्धी इसका लाभ उठा सकते है। कार्य व्यवसाय से उन्नति की आशा लगा सकते है।  भागदौड व्यर्थ होती प्रतीत होगी।  धैर्य पूर्वक कार्य करें। जल्दबाजी में कोई गलत निर्णय लेने से बाद में पश्चाताप होगा। धन अथवा अन्य लाभ अकस्मात ही होगें।  घर मे खाने पीने की वस्तुओं अथवा अन्य सुखोपभोग के सामान पर खर्च करना पड़ेगा। घर के सदस्य किसी महत्त्वपूर्ण विषय को लेकर चिंतित होंगे।


*कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*


दिनचर्या को अस्त व्यस्त ना होने दें। अन्यथा व्यर्थ के कामो में समय खराब होगा। शारीरिक दुर्बलता का अनुभव करेंगें। जिसके कारण दैनिक कार्यो में विलंब हो सकता है। नौकरी पेशा लाले लोग धैर्यपूर्वक कार्य करे़। अन्यथा किसी दुविधा म़े फंस सकते हैं। वाले लोग आज किसी दुविधा में फंसे रहेंगे । घर मे शुभ समाचार मिलने से आनंद का वातावरण रहेगा। 


*तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*


आपको बीते दिनों की तुलना में थोड़ी राहत मिलेगी।  मानसिक दुविधायें एवं असंतोष की भावना लाभ से दूर रखेंगी। स्वास्थ्य में सुधार आएगा। लेकिन पूरी तरह से नही। व्यवसाय को लेकर मानसिक चिंताए  लगी रहेंगी। किसी ना किसी कारण से व्यवसाय में धन संबंधित मामले अटके रहेंगे। बाद में पुण्य उदय होंगे। जिसके कारण धर्म कर्म में रुचि बढ़ेगी। लेकिन मन मे स्वार्थ पूर्ति की भावना रहने के कारण आध्यात्म का लाभ नही मिलेगा। परिजन आपसे सहानुभूति रखेंगे । चोट आदि का भय रह सकता है। अत: सावधानी से कार्य करें।


*वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*


सप्ताह मिश्रित फलदायी रहेगा। सप्ताह के आरंभ में जितनी मेहनत करेंगे । उसका लाभ अवश्य मिलेगा।  लापरवाही से बचना हितकर रहेगा। अन्यथा  स्थिति प्रतिकूल होने पर सभी कार्यों में बाधा आ सकती है। जिसके कारण लाभ की जगह हानि सम्भव है। मानसिक रूप से फ्रैश रहेंगे। लेकिन आलसी प्रवृति कार्यो में विलंब कराएगी। सहकर्मीयों अथवा परिजनों से भावुक रहेंगे । जिससे स्थिति कों सम्भालना परेशानी का कारण बन सकती है।  बाद जिस भी कार्य से लाभ की उम्मीद रखेंगे । उसके विपरीत फल मिलेंगे। सेहत का ध्यान रखें।


*धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)*


असमंजस की स्थिति के कारण कार्य शून्य रहेगा। जो करना चाहेंगे वातावरण उसके विपरीत बनेगा। लेकिन धैर्य से काम लें. ये परेशानी कुछ समय के लिये ही रहेगी । बाद में  परिस्थितियां अनुकूल बनने लगेगी। धन की स्थिति सामान्य रहेगी। व्यवहारिकता बनाये रखें , तो निकट भविष्य में किसी विशेष व्यक्ति का महत्त्वपूर्ण सहयोग मिल सकता है। जो जीवन को नई दिशा देने में सहायक बनेगा। नौकरी पेशा वाले लोग खर्च से परेशान रहेंगे। पारिवारिक स्थिति सामान्य रहेगी।


*मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)*


कुछ रोचक घटनाये घटित हो सकतीं हैं।  नयी संभावनाए बनने के योग हैं। कार्य क्षेत्र पर आज गंभीर रहेंगे। किसी परिचित से आश्चर्य में डालने वाले समाचार मिल सकते हैं। आपके कार्य मे बाधा डालने वाले लोग आस पास ही रहेंगे। लेकिन इसका असर नही होगा ।  जिन्हें अपना हितैषी समझ रहे है , वे ही आपकी चुगली कर वातावरण खराब करेंगे। धन की स्थिति सामान्य रहेगी । पुराने कार्यो से लाभ होगा।  महिला वर्ग अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। 


*कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*


आपको शांति रहने की सलाह है। व्यावसायिक कारणों से मानसिक उथल - पुथल रहेगी । उस पर घरेलू समस्याएं रहने पर अधिक दबाव में कार्य करना पड़ सकता है। घर के सदस्य अशांति का वातावरण बनाएंगे। परिजन किसी ना किसी कारण से असंतुष्ट रहेंगे । ऐसा ही कार्य स्थल पर भी रहेगा । सहकर्मी अथवा अधिकारी वर्ग आपकी गलती के इंतजार में रहेंगे । गलतियां करने से बचें। मनमौजी व्यवहार से बचे। अन्यथा बाद में स्वयं के ऊपर ही पश्चाताप होगा। धन संबंधित मामले भी कलह का कारण बनेंगे। व्यवहार में स्पष्टता रखें । बदनामी होने का भय बना रह सकता  है। 


*मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*


धन लाभ होगा। परन्तु अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। किसी से कलह भी हो सकती है। सप्ताह मध्य में पहले महत्त्वपूर्ण कार्य पूरे करने का प्रयास करें । धन लाभ आसानी से हो सकता है । कार्यो में शिथिलता बाद में परेशानी का कारण बन सकती है। व्यवसायी वर्ग जोड़ तोड़ से ज्यादा अपनाएंगे। जिससे बिक्री तो होगी पर उचित लाभ नही मिल सकेगा। नौकरी पेशा संतुषट रहेंगे। परोपकार की भावना कम रहेगी। परेशान व्यक्ति से  टरकाने से बचें। पारिवारिक जीवन में शांति मिलेगी।


*नोट :-*  ऊँ नम: शिवाय का अथवा नासै रोग हरै सब पीरा , जपत निरंतर हनुमत वीरा । का चिंतन अवश्य करते रह़े। जो कोरोना नामक दैवीय आपदा म़े लाभकारी सिद्ध होगा। अतिविशेष कार्य हेतु ही घर से बाहर निकलें तथा सरकारी आदेशों का पूर्णतया पालन करें।


*🙏🏻🕉️🚩हर हर सनातन्🚩🕉️🙏🏻*

*🙏🏻🕉️🚩घर घर सनातन्🚩🕉️🙏🏻*


                   *- "गौसेवक" पं. मदन मोहन रावत*

                                            *"खोजी बाबा"*

                                           *9897315266*