प्रेम शर्मा,लखनऊ।
नगर निगम सीमा अंतर्गत स्थित समस्त धार्मिक स्थलों के विशेष सैनिटाइजेशन अभियान के अंतर्गत नगर निगम द्वारा जोन 2, 3, 4, 7 एवं 8 में विशेष अभियान संचालित कर लगभग 250 धार्मिक स्थलों को सैनिटाइज किए जाने का कार्य किया गया।
नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि इस अभियान में जोन दो के अंतर्गत मुख्य रूप से जामा मस्जिद नादान महल रोड, राधा-कृष्ण मस्जिद मंदिर नादान महल रोड, याहियागंज गुरुद्वारा, छाछी कुआं मंदिर, बड़ा इमामबाड़ा, टीले वाली मस्जिद, दरिया वाली मस्जिद, मरी माता मंदिर, लेटे हुए हनुमान जी का मंदिर, ईदगाह ऐशबाग, गुरुद्वारा आर्य नगर, बालाजी मंदिर टेंपो स्टैंड, मस्जिद मीना बेकरी रोड, तालकटोरा रोड हनुमान मंदिर, शिव मंदिर जलालपुर क्रॉसिंग आदि, जोन 3 के अंतर्गत मनकामेश्वर मंदिर, रामकृष्ण मठ, नया हनुमान मंदिर, डालीगंज चर्च, कपूरथला मस्जिद, जगन्नाथ मंदिर आदि, जोन 4 के अंतर्गत हनुमान जी मंदिर हनुमान सेतु, जोन 7 के अंतर्गत अल नूर मस्जिद, गायत्री मंदिर, हनुमान मंदिर मैथिलीशरण गुप्त वार्ड, चर्च सी ब्लॉक मैथिलीशरण गुप्त वार्ड, भूतनाथ मंदिर फातिमा मस्जिद, जोन 8 के अंतर्गत वरदानी हनुमान मंदिर, नागेश्वर महादेव मंदिर, त्रिमूर्ति मंदिर, चंद्रिका देवी मंदिर, सालेह नगर मस्जिद, गुरुद्वारा सेक्टर एम, गुरुद्वारा हिंद नगर, शेरावाली मंदिर, भोलेनाथ मंदिर, प्राचीन अमरेश्वर मंदिर, मदीना मस्जिद राजा बिजली पासी वार्ड, सुभानी खेड़ा मस्जिद, नीलकंठ मंदिर खरीका, संतोषी माता मंदिर खरीका, गांधी नगर मस्जिद आदि को सैनिटाइज किए जाने का कार्य प्रमुखता से किया गया।इस कार्य को 15 ट्रैक्टर माउंटेड टैंकरों के साथ ही 68 हैंड हेल्ड स्प्रे मशीन एवं 120 श्रमिकों द्वारा कार्य संपन्न कराया गया।