जरुरतमंद महिलाओ ने घर में राशन कोविद हेल्प डेस्क पावर आफीसर्स एसोशिएसन कोविद हेल्प डेस्क ने 30 मिनट में पहुचाए 10 किलो रासन का पैकेट

 


प्रेम शर्मा,लखनऊ। 

उ.प्र. पावर आफीसर्स एसोशिएसन कोविद हेल्प डेस्क लगातार लोगो की हेल्प पूरे प्रदेश में करता चला आ रहा है। एसोसिएशनर के पदाधिकारियों ने  जीविका पर संकट के चलते  रिक्शा चालकों को आटा दाल चावल बिस्कुट चिप्स  मास्क सेनिटाइजर  बाटने ने आज जरूरत मंद महिलाओं के फोन आने पर उन्हें तीस मिनट के अन्दर उनके दरवाजे पद दस दस किलों के राशन के पैकेट उपलब्ध कराये।

 आज एसोसिएसन के कोविद हेल्प डेस्क को लखनऊ के कटरा मकबूल गंज व रिसालदार पार्क से 2 फोन एसोसिएसन के कोविद हेल्प डेस्क कंट्रोल रूम को सुबह प्राप्त हुए जिसमे श्रीमती वविता तिवारी ने बताया की उनके पति हार्ट के मरीज है घर में ही दवा चल रही मेे एक स्कूल मेें काम करती थी लेकिन इस वक्त  बड़ी  परेशानी है घर में खाने को कुछ राशन नहीं । एसोसियसन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, सचिव आर.पी. केन ने रिसालदार पार्क पहुंचकर दोनों जरूररत मंदो को 10 -10 किलो राशन का पैकेट जिसमे आटा चावल दाल तेल नामक और सब्जी मसाला व मास्क उपलब्ध कराया और आगे भी मदद का भरोशा दिया। उ.प्र.पावर आफिसर्स एसोसिएषन केे कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, सचिव आर.पी. केन अतरिक्त महासचिव अजय कुमार ने कहा एसोसिएसन कोविद हेल्प डेस्क द्वारा लगातार पूरे प्रदेश में ऐसे लोगो को चिन्हित कर रहा है वास्तव में जिनके लिए दो जून की रोटी का इंतजाम करना मुश्किल है।