ऑक्सीजन रिफ्लिंग 5 टैंकर गुजरात रवाना

 



प्रेम शर्मा,लखनऊ। 

योगी सरकार ने गुरुवार को कोविड के गंभीर मरीजों की सांसों को संजीवनी देने के लिये फिर एक बड़ा कदम उठाया है। उसने जामनगर गुजरात से ऑक्सीजन टैंकर मंगाने की नई पहल शुरू की है। इस क्रम में आज सुबह भारतीय रेल की मदद से  05 टैंकरों को दिल्ली से जामनगर भेजा गया है। सड़क मार्ग के मुकाबले भारतीय रेल की मदद से टैंकरों को भेजने में समय की बचत होगी और मरीजों को ऑक्सीजन जल्द उपलब्ध हो सकेगी। सरकार की इस पहल से 1200  किलोमीटर की दूरी जो सड़क मार्ग से टैंकरों भेजने में जो दूरी 5 से 6 दिन में पूरी की जाती वो ऑक्सीजन एक्सप्रेस के सफर से 48 घण्टे से कम समय में पूरी  हो सकेगी। सरकार की इस पहल से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन आपूर्ति करने में बहुत मदद मिलेगी। 

उत्तर प्रदेश सरकार कोविड के मरीजों के इलाज में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिये शुरुआत से ही युद्धस्तर पर कार्य कर रही है। सरकार की ओर से अभी तक टैंकरों को ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ और बरेली  से झारखंड के बोकारो रिफ्लिंग के लिये भेजा जा रहा था। सरकार अब  गुजरात के जामनगर से टैंकरों को रीफिल कराएगी। रेल मंत्रालय के तालमेल से उत्तर प्रदेश सरकार ने 14 ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाए हैं। इसी का परिणाम है कि ट्रेन के माध्यम से ऑक्सीजन लाने में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है।

कोविड महामारी में सक्रमित मरीजों को तत्काल ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार दृढ़संकल्पित है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से प्रदेश के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों से अपने संस्थानों में ऑक्सीजन की उपलब्धता बनाए रखने के लिये जल्द ऑक्सीजन प्लांट लगाने के निर्देश भी दिये हैं। सरकार के अथक प्रायसों का ही परिणाम है कि कई निजी संस्थाओं ने सरकार के साथ हाथ मिलाते हुए इस कठिन परिस्थितियों में अपने खर्चे पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने की शुरुआत कर दी है।