प्रेम शर्मा,लखनऊ।
नगर निगम से जुड़ 88 गाॅवों में विशेष सैनटाइजेशन अभियान के पहले दिन 51 गाॅव के 42000 भवनों का सैनेटाइजेशन किया गया। नगर आयुक्त ने बताया कि बाकी गाॅवों में कल 19 मई को अभियान चलाया जाएगा।
नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि लखनऊ नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत चलाये जा रहे विशेष सैनिटाइजेशन अभियान के क्रम में नगर निगम सीमा में जोड़े गये 88 गाॅवों में विशेष सैनिटाइजेशन अभियान के क्रम में 18 मई 2021 को प्रथम चरण में जोन 3, 4, 5, 6, 7 एवं 8 के 51 ग्रामों में अभियान संचालित किया गया। जिसमें लगभग 42000 भवनों को ेंदपजप्रम करने के साथ ही इन गाॅवों में स्थित मुख्य बाजारों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं सार्वजनिक स्थलों को भी सैनिटाईजेशन किये जाने का कार्य किया गया। आज मुख्य रूप से जोन-3, 4, 5, 6, 7 एवं 8 क्षेत्रांतर्गत अलीनगर, घैला, अल्लूनगर डिगुरिया, मुतक्कीपुर, रायपुर, ककौली, नरहरपुर, भिठौलीखुर्द, शाहपुर, सरायशेख, टेराखास, खरगापुर, मखदूमपुर, मलेसेमऊ, बाधामऊ, हुसेडिया, सरसवाॅं, अरदौनामऊ, मस्तेमऊ, नरौना, सलेमपुर पतौरा, सिकरौरी, कल्ली पश्चिम, बिजनौर, नटकुर, चककजेहरा, सोनई कजेहरा, हरिकशगढ़ी, पुरसेनी, सेमरा, उत्तरधौना, अहिमामऊ आदि गाॅवों को विसंक्रमित कराया गया।अभियान में 03 एण्टी स्माॅग गन, 30 टैंकर, 150 हैण्ड हेल्ड मशीनों सहित 350 कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 19 मई को विभिन्न जोन के अन्य शेष गाॅवों में सैनिटाइजेशन किये जाने के साथ ही इन गाॅवों में स्थित बैंक, मुख्य बाजार, पोस्ट आफिस एवं अस्पतालों व अन्य सार्वजनिक स्थलों को भी सैनिटाईज कराया जायेगा।