मोदीनगर। हि वार्ता
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशानुसार कोविड -19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यालय शहर कांग्रेस कमेटी मोदीनगर में शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा की अध्यक्षता मे आधुनिक भारत की नींव रखने वाले भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू की 57 वीं पुण्यतिथि पर पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हे याद किया ।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशीष शर्मा ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि आज जो मजबूत एवं सुरक्षित भारत है वो पंडित नेहरू की देन है। पंडित नेहरु को जब आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने उस समय भारत की अर्थव्यवस्था बेहद कमजोर थी। कमजोर अर्थव्यवस्था के बावजूद पंडित नेहरू जी की दूरदर्शीता के कारण उन्होंने बड़े बड़े बांध, एम्स, आईआईटी, रक्षा कारखानों की नींव रखी।
इस मौके पर जिला महासचिव राधाकृष्ण शर्मा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी नेहरू जी ने आधुनिक भारत के निर्माण में अपना अतुलनीय योगदान दिया था।
उन्होंने आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक सुधारों के लिए अनेक महत्वाकांक्षी योजनाओं की शुरुआत की । उन्होंने भारत देश को विश्व पटल पर एक नायक के रूप में प्रदर्शित करने में उन्होंने एक अग्रणी भूमिका निभाई थी ।
इस अवसर पर गुलबीर दौसा, मुकुल शर्मा, अकित कुमार आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे ।