हिन्दुस्तान वार्ता,गोरखपुर।
जान के साथ जीविका की रक्षा के फार्मूले के तहत योगी सरकार द्वारा चरणबद्ध तरीके से लगाए जा रहे आंशिक कोरोना कर्फ्यू से संक्रमण पर नकेल कसने में कामयाबी मिलती दिख रही है। इस बीच राहत की बात यह भी है कि संक्रमण को मात देने वालों की फेहरिस्त भी बढ़ रही है। गोरखपुर में पिछले एक सप्ताह में संक्रमित लोगों की तुलना में 1100 से अधिक लोगों ने अस्पतालों में इलाजरत रहकर या होम आइसोलेशन में प्रोटोकॉल का पालन कर कोरोना को पटखनी दी है।
प्रदेश सरकार का फोकस कोविड पर काबू पाने के लिए टेस्ट, ट्रैक, ट्रीटमेंट और टीकाकरण पर है। इसके दृष्टिगत लगातार संसाधन बढ़ाए जा रहे हैं। साथ ही संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए चरणबद्ध ढंग से आंशिक कोरोना कर्फ्यू भी लगाया गया है। ऐसे में नागरिकों की जिम्मेदारी बनती है कि वह कोविड से बचाव के लिए जरूरी एहतियात बरतें। अनावश्यक कहीं न जाएं, मास्क जरूर और सही तरीके से पहनें और दो गज की दूरी के नियम को अपने रूटीन में शामिल रखें। सरकारी इंतजामों और कोविड प्रोटोकाल के प्रति बढ़ रही लोगों की जागरूकता के अच्छे परिणाम धीरे-धीरे दिखने लगे हैं। गोरखपुर में पिछले एक सप्ताह (29 अप्रैल से 5 मई) तक के आंकड़ों पर गौर करें, तो जांच के दौरान इस बीच 5807 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जबकि इसी कालावधि में 6913 संक्रमित महामारी को मात देने में कामयाब रहे।
गोरखपुर में एक सप्ताह में कोरोना संक्रमित और रिकवर
तिथि संक्रमित रिकवर
29 अप्रैल 1015 536
30 अप्रैल 1076 1019
1 मई 620 1325
2 मई 848 1369
3 मई 1258 1206
4 मई 1189 1031
5 मई 816 963