5 राज्यों में चुनाव के बाद पेट्रोल डीजल के साथ ही देश में महंगाई कालाबाजारी चरम पर: कांग्रेस।





आगरा। हिन्दुस्तान वार्ता

शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू एडवोकेट व कांग्रेस जनों ने कहा है कि 5 राज्यों में चुनाव के बाद ही रोजाना केन्द्र सरकार पेट्रोल डीजल के मूल्यों में वृद्धि कर रही है व दूसरी ओर कोरोना के कारण आवश्यक वस्तुओं, सब्जी , खाद्य पदार्थों की भी कालाबाजारी व जमाखोरी बढ़ गई है, जिसने कि आम जनता की कमर तोड़ दी है।


कांग्रेस जनों ने कहा है कि एक ओर तो जनता कोरोना महामारी में ईलाज, ऑक्सीजन, वेंटीलेटर, पलंग, अस्पताल के अभाव में वैसे ही रोजाना मर रही है, वही दूसरी ओर पेट्रोल डीजल की अनावश्यक मूल्य वृद्धि व कालाबाजारी, जमाखोरी ने मध्यम व निम्न वर्गीय जनता का जीवन यापन करना भी मुश्किल कर दिया है।


कांग्रेस जनों ने कहा है कि जब भी मोदी जी के शासन में कोई आपदा आती है तो भाजपा के लिए आपदा में भी अवसर बन जाती है, देश में अस्पतालों के निर्माण के लिए, ऑक्सीजन, आवश्यक दवाओं, वेंटीलेटर, पलंग के लिए मोदी सरकार के पास पैसा नहीं है और विदेशों से भीख मांग रही है, वही दूसरी ओर पहले कोरोना काल में सेंट्रल विष्टा, प्रधानमंत्री मोदी के लिए 8500करोड़ रुपए के दो जहाज खरीदे गए और इस बार लगभग 13000करोड़ रुपए से प्रधानमंत्री के लिए नया आवास बनाने की शुरुआत की गई है, जिसकी की बिल्कुल भी कोई जरूरत देश को नहीं थी, इससे अच्छा स्वास्थ्य बजट बढ़ाकर जनता के लिए अस्पताल, ऑक्सीजन, वेंटीलेटर व आवश्यक दवाओं पर खर्च किया जाता तो शायद लाखों ईलाज के अभाव में मर रहे लोगों की जान बच सकती थी।


बयान कर्ताओं में कांग्रेस के सर्वश्री भारत भूषण गप्पी, राम टंडन, मनोज जैन बोहरा, अशोक शर्मा, हारून रशीद कुरैशी, नंदलाल भारती, नवीन चन्द्र शर्मा, आई डी श्रीवास्तव, अश्वनी कुमार बिट्टू, ओम हरि आनन्द, शिल्पा दीक्षित आदि शामिल हैं।