आगरा में सक्रिय मरीजो की संख्या में आई कमी कोरोना के 649 नए मामले आये।

 



आगरा।हि. वार्ता।के,के, कुशवाहा

दिन रविवार को ताज नगरी आगरा में कोरोना संक्रमित के 649 नए मामले सामने आए हैं और लगभग 637 मरीज पिछले 24 घंटे में ठीक हो चुके हैं इसके अलावा हैरानी भरी अच्छी बात यह रही की  प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है कुल कोविड मरीजों की संख्या 4386 है आगरा में अब तक कुल  कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 21 751 है जिसमें से 1709 93 लोग ठीक हो चुके हैं अब तक कुल 669 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है आगरा जिले में अब तक 74 81 51 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं ठीक होने की दरबदर बढ़कर 78, 58%  हो चुकी है आज पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान लगभग सभी केंद्रों पर प्रत्याशियों और एजेंटों के अलावा ग्रामीणों की भीड़ देखी गई है सैकड़ों लोगों ने ना तो मास्क पहना हुआ था और ना ही शारीरिक दूरी बनाई थी पुलिस के इंतजाम भी फेल हो गए इससे साफ है कि आने वाले दिनों में कोरोना के आंकड़ों में इजाफा हो सकता है क्योंकि अभी भी कई लोग कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं ।