जरूरतमंदों को कोविद हेल्प डेस्क की मदद जारी ।







लखनऊ।पावर ऑफिसर्स एसोशिएसन कोविद हेल्प डेस्क को एक बहन और उनकी माँ का फोन आया की मै फैजुलागंज से बोल रही हूँ कल से मेरे घर में खाने का कोई इंतजाम नहीं मेरी पति बीमार है घर की हालत ठीक नहीं अगर मेरी कोई हेल्प हो जाय तो बहुत अच्छा होगा मेरा परिवार आपका सदैव आभारी रहेगा तुरंत  30 मिनट में एसोसिएसन के  कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष  पी एम प्रभाकर ,सचिव आर.पी. केन, अतरिक्त महासचिव अजय कुमार उनके घर पहुंचकर उन्हे आटा दाल चावल  का 10 किलो का एक पैकेट और नमक मसाला तेल मास्क सेनिटाइजर साथ ही दवा भी उपलब्ध कराया। इसके बाद एसोशिएसन कोविद हेल्प डेस्क को बालू अड्डा से आदिल का आया की मै पेंटर का काम करता हूँ घर में खाने को राशन नहीं मेरी हेल्प कर दो साहब बहुत परेशान हूँ तुरंत एसोसिएसन पदाधिकारियो ने उसके घर पहुंचकर उसे भी आटा दाल चावल  का 10 किलो का एक पैकेट और नमक मसाला तेल मास्क सेनिटाइजर उपलब्ध कराया। 

ऐसोसिएसन कोविद हेल्प डेस्क ने पिछले लगभग 1 महीने के अंदर हजारो जरुरतमंदो की  जहां मदद  की वही सैकड़ो की संख्या में कोविद संक्रमित कार्मिको अभियंताओ और श्रमिकों का जहां मनोबल बढाघ्या वही जरुरतमंदो को बड़े पैमाने पर दवा सेनिटीजर और मास्क 12 लीटर का पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर सहित राशन भी उपलब्ध कराने का सिलसिला आगे भी जारी रखा है आज एसोसिएसन ने अपने 1 माह में हजारो जरुरत मंदो की मदद का सिलसिला आगे बढ़ाने की समीक्षा की और यह तय किया की आगे भी केस टू केस बेसिस जरूरत मंदो की मदद लगातार की जाती रहेगी  क्योंकि कोरोना संकट के चलते आज भी बड़े पैमाने पर जरुरत मंदो को मदद की दरकार है।