हिन्दुस्तान वार्ता। अजितप्रतापसिंह लालू
स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार प्रदेश के नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों को वर्चुअल तरीके से शपथ दिलाई जा सकती है।
प्रदेश के नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों को इसी सप्ताह शपथ दिलाई जा सकती है। शपथ समारोह वर्चुअल तरीके से आयोजित कराने का प्रस्ताव है। अगर ऐसा हुआ तो स्वतंत्र भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा।
प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना संपन्न होने के बाद 5 मई को आदर्श आचार संहिता समाप्त हुई थी। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य तभी से शपथ व पहली बैठक का इंतजार कर रहे हैं।
शासन के पंचायतीराज विभाग ने पिछले दिनों 12 से 14 मई के बीच शपथ व 15 मई को पहली बैठक का प्रस्ताव शासन को भेजा था, जिसे कोविड संक्रमण के मद्देनजर रोक दिया गया था। अब विभाग ने नये सिरे से शपथ व पहली बैठक का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेज दिया है। शपथ व पहली बैठक की तिथि पर निर्णय मुख्यमंत्री करेंगे। पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी का कहना है कि प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेज दिया गया है।
जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख चुनाव पर भी निर्णय जल्द।
जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख के चुनाव का प्रस्ताव भी मुख्यमंत्री को भेजा गया है। इस पर भी जल्द निर्णय की संभावना है। ये चुनाव इस महीने के आखिरी सप्ताह या अगले महीने जून में कराए जाने की उम्मीद है।