एसोसिएसन और चेयरमैन के साथ कोरोना से निधन परिवारों को मुआवजा के लिए चर्चा जरूरतमंदों को मदद का अभियान जारी

 



प्रेम शर्मा,लखनऊ। 

आज 31 वे दिन भी उ.प्र.  पावर आफीसर्स एसोशिएसन कोविद हेल्प डेस्क लगातार लोगो की हेल्प पूरे प्रदेश में करता चला आ रहा है । जहा एसोसियसन कोविद हेल्प डेस्क लगातार कोविद संक्रमित मरीजों जरुरतमंदो मजदूरों व गरीबो की लगातार  राशन दवा मास्क सेनिटाइजर उपलब्ध करा रहा है। इसकी प्रशंसा पहले ऊर्जामंत्री  श्रीकांत शर्मा और आज पावर कार्पोरेशन के चेयरमैन एम देवराज ने उस समय की जब उनके साथ एसोसिएशन के पदाधिकारी कोरोना संक्रमण में मृत्यु का शिकार हुए कार्मिकों के परिजनों शीघ्र मुआवजे दिए जाने की चर्चा करने उनके पास पहुचे थे। 

पावर ऑफिसर्स एसोसिएसनके कार्यवाहक  अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा व पावर कार्पोरेशन के चेयरमैन श्री घ्म देवराज के साथ एक लम्बी मीटिंग शक्तिभवन उनके कार्यालय में संपन्न हुई जिसमे कोरोना में सैकड़ो बिजली कार्मिको अभियंताओ संविदा कर्मियों  जिनकी कोरोना काल में देहांत हो गया है उनके परिवारों को 50 लाख मुआवजा सरकार द्वारा अबिलम्ब दिलाये जाने पर  गंभीर चर्चा हुई। एसोसिएसन ने चेयरमैन से अनुरोध किया की इस संवेदन शील मुद्दे पर तवरित कार्यवाही कराये जाने की जरुरत है जिससे पीड़ित परिवारों को मुआवजा मिल सके। चेयरमैन  ने यह भी कहा की विभागीय स्तर पर जो पीड़ित परिवार की जो देयता बन रही उसे अबिलम्ब पीड़ित परिवार को दिए जाने के निर्देश दे दिए गये है। पावर आफिसर्स एसोसिएषन केे कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष एसपी सिंह सचिव आर.पी. केन अतरिक्त महासचिव अजय कुमार ने कहा एसोसिएसन लगातार अपने विभागीय दायित्वो के साथ लोगो की हेल्प भी करता रहेंगा।