आगरा।हि वार्ता
आज जैसा कि हम सभी जानते हैं की इस समय कोरोना महामारी का बहुत ही गंभीर दौर चल रहा है,
इसी को दृष्टिगत रखते हुए जो कोरोना पॉजिटिव पेशेंट घर पर आइसोलेट होते हैं उनकी सुविधा के लिए *पाॅवर इलेवन - Power 11* संस्था
1. ऑक्सोमीटर-1
2. थर्मोमीटर-1
3. भांप लेने की स्टीम मशीन -1
4. कोरोना के उपचार मैं काम आने वाली सामान्य दवाइयां (5 days)
आदि चीजें इस्तेमाल के लिए उपलब्ध करा रही है।
*Important notice/ जरूरी सूचना* - दवाइयों की किट भारत में चल रहे प्रोटोकॉल के हिसाब से है एवं हमने कुछ वरिष्ठ डॉक्टरों से पूछ कर ही इस पैकेट को बनाया है लेकिन यह *अति आवश्यक* है कि आप अपने डॉक्टर की सलाह के बाद ही इन दवाइयों का सेवन /प्रयोग करें। बिना डॉक्टर से सलाह किए दवाई के सेवन पर पावर इलेवन चैरिटेबल ट्रस्ट जिम्मेदार नहीं होगा
यह पूरी किट ₹1500 सिक्योरिटी जमा करने के बाद दी जायगी और इस्तेमाल के बाद जब ऑक्सीमीटर, थर्मोमीटर एवं स्टीम की मशीन को चालू एवम ठीक अवस्था में वापस करने पर पूरी सिक्योरिटी (₹1500) वापस कर दी जाएगी
हम इस कार्य को इस उद्देश्य कर रहे हैं कि बहुत से लोग जो कोरोना या बुखार से पीड़ित हैं अपने घर पर तब तक रहते हैं जब तक हालत बिगड़ती नहीं, क्योंकि वह ऑक्सीमीटर के बारे में या तो जानते नहीं है या ऑक्सीमीटर आदि चीजों को खरीदने में असमर्थ हैं , वह लोग इस किट को इस्तेमाल करके हमें वापस कर सकते हैं
इस सुविधा के लिए आप हमारी टीम के होम आइसोलेशन किट प्रभारी डॉक्टर असीम शिरोमणि से 7830000799 पर संपर्क कर सकते है
इस सुविधा के लिए पेशेंट का एक फोटो वाले आइडेंटी कार्ड की फोटोकॉपी या डिजिटल फॉर्म में आवश्यकता रहेगी
अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित पावर इलेवन के मेंबर से संपर्क कर सकते हैं
1. डॉक्टर असीम शिरोमणि - 7830000799 (अजमेर रोड बालूगंज आगरा)
2. हर्ष शर्मा - 9999370125 (मारुति एस्टेट, बोडला क्रॉसिंग आगरा)
3. मनु गोस्वामी - 9634075110 (राजपुर चुंगी आगरा)
4. राहुल मंगला - 9917061177 (छीपीटोला आगरा)
5. अंकित खंडेलवाल - 9719977799 (प्रतापपुरा आगरा)
नोट 🙏🏻: इस्तेमाल के बाद यह किट अस्पताल के नियम अनुसार पूरी तरह से सैनिटाइज की जाती है एवं UV लाइट बॉक्स मैं रखी जाती है, दोबारा यूज करने के लिए यह एकदम सेफ है
हेल्दी बॉडी का ऑक्सीजन लेवल 95 से 100 के बीच होता है। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते यह 92, 90 तक भी आ जा रहा है, अगर सांस लेने में तकलीफ है या ऑक्सीजन लेवल 92 से नीचे आता है ऐसे में घबराने की जगह तुरंत डॉक्टर्स से संपर्क करें।
आपकी सहायता के लिए सदैव तत्पर आपका अपना🙏🏻 *पावर इलेवन चेरिटेबल ट्रस्ट, आगरा, उत्तर प्रदेश*
Power11 Charitable Trust (https://www.facebook.com/cupofhopep11/)