कस्तूरीपूर्वा गांव में शादी के कार्यक्रम में मदिरापान कर लोगो का विरोध करने पर मदिराप्रेमियो के हुडडंग मचाया।

 






 अजितप्रतापसिंह लालू

रुरा कानपुर देहात ,तहसील डेरापुर थाना रुरा के गांव कस्तूरीपूर्वा गांव में शादी कार्यक्रम में खाना खाने के दौरान कुछ युवक मदिराप्रेमियो ने खुलेआम मदिरा का रसपान करने लगे गांव के शिवम कुमार के ताऊ की बेटी का विवाह में भोजन करने के दौरान गांव राहुल अपने दो मित्रो के साथ मदिरापान करने लगे जिसका उपस्थित कुछ लोगो ने मुख़ालफ़त की तो फिर आपस मे मारपीट हो गए जिसमे दोनो पक्षो के  कई लोग घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया


थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि  दोनों पक्षो के आधा दर्जन से अधिक लोगो के विरुद अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है