प्रेम शर्मा,लखनऊ।
पिछले लाॅकडाउन के दौरान मदद करने वाले एक परिवार को आज मदद की जरूरत पड़ी तो उन्होंने पावर आफीसर्स एसोसिएशन को फोन कर अपबीती सुनाई और मदद मांगी फोन पर बाॅते सुनने के बाद पदाधिकारी विचलित हुए और तत्काल उक्त पते पर राशन सहित अन्य सामग्री लेकर पहुंचे और पुनः जरूरत पड़ने पर पहुचने का वायदा किया। आज 24 वे दिन भी उ.प्र. पावर आफीसर्स एसोशिएसन कोविद हेल्प डेस्क लगातार जनसेवा कर रहा है। जहां एसोसियसन कोविद हेल्प डेस्क लगातार कोविद संक्रमित मरीजों जरुरतमंदो मजदूरों व गरीबो की लगातार राशन दवा मास्क सेनिटाइजर उपलब्ध करा रहा है।
हेल्प डेस्क पर आज एक बेहद चैकाने वाली कॉल कोविद हेल्प डेस्क को आयी। एक उम्रदराज माता जी ने कहा बेटा मै कैसे बोलू बहुत परेशानी में हॅॅू। संकोच हो रहा आप क्या सोचेंगे मै गोमती नगर विस्तार के अपार्टमेंट में अपनी बेटियों के साथ रहती हूॅ। कुछ ऐसी फैमली प्रॉब्लम है बता नहीं सकती। मै शुगर की मरीज हूॅ दो दिन से दवा नहीं खाई घर के राशन भी खत्म हो गया है। आप सोचेंगे ऐसे अर्पाटमेंट में मै रहती हूॅ,और हेल्प मांग रही हूॅ। कहा बेटा समय समय की बात है पिछले साल कोरोना काल में मैेने खुद लोगो की मदद की थी। आज खुद मदद मांग रही हूॅ। एसोसियसन हेल्प डेस्क ने कहा आपकी पहचान हम सब गोपनीय रखेंगे आप अपने अपार्टमेंट के बहार आ जाय 30 मिनट में एसोसिएशन केे कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, सचिव आर.पी. केन गोमती नगर विस्तार के अपार्टमेंट मे पहुंचकर माता जी को शुगर की एक महीने की दवा और आटा दाल चावल का 10 किलो का एक पैकेट और नमक मसाला तेल सेनिटाइजर उपलब्ध कराय।
पावर आफिसर्स एसोसिएशन केे कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, सचिव आर.पी. केन ,अतरिक्त महासचिव अजय कुमार ने कहा प्रदेश में बढ़ते कोविद माहमारी के चलते बड़े पैमाने पर बिजली अभियंताओ व कार्मिको के संक्रमित होने को लेकर पावर ऑफिसर्स एसोसियशन की प्रांतीय पदाधिकारियो ने आज अपने सभी सदस्यो से मोबाइल के जरिए बात की और सुरक्षित होके विद्युत आपूर्ति बनाये रखने पर ध्यान देनेे पर जोर दिया। कोविद हेल्प डेस्क बिजली कार्मिको अभियंताओ श्रमिकों उपभोक्ताओ का मामला हो चाहे वह प्रवासी मजदूरों की मदद का मामला हो चाहे लाकडाउन के चलते जीविका पर संकट के चलते रिक्शा चालकों को आटा दाल चावल बिस्कुट चिप्स मास्क सेनिटाइजर बाटने का मामला हो एसोसिएसन तुरंत मदत पंहुचा रहा है और आगे भी पहुँचता रहेगा।