एमिटी विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को कोरोना के बचाव और स्वस्थ रहने के आॅनलाइन योग कक्षाओं का संचालन।

 



अनिल दूबे।हिन्दुस्तान वार्ता , नोएडा।

कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ रहे घातक परिणामों सेें छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को बचाने, प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करने और स्वस्थ रखने के लिए एमिटी विश्वविद्यालय द्वारा आॅनलाइन योगा कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंर्तगत सभी छात्र, शिक्षक और कर्मचारी निशुल्क आॅनलाइन योग कक्षाओं में हिस्सा ले कर स्वंय को सुरक्षित रखते हुए निरोगी रह सकते है।


एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश की वाइस चांसलर डा (श्रीमती) बलविंदर शुक्ला ने जानकारी देते हुए कहा कि प्राचीन समय से ही हमारी पांरपरिक चिकित्सा पद्धती में योग ने स्वस्थ जीवनशैली के संचालन, रोगो से बचाव और प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करने में अह्म भूमिका निभाई है। वर्तमान समय योग के महत्व को केवल भारत ही नही बल्कि विश्व में सभी देशों ने माना भी है और अपनाया भी है। एमिटी के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान का मानना है और हमारा विश्वास है कि नियमित योग के जरीए मजबूत प्रतिरोधक को विकसित करके सभी संक्रामक और गैर संक्रामक रोगों से बचा जा सकता है। इसी क्रम में एमिटी विश्वविद्यालय के प्रशिक्षकों द्वारा छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए निशुल्क आॅनलाइन योग कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है जिसमें उन्हे विभिन्न आसनों, प्रणायाम और ध्यान की भी जानकारी प्रदान की जायेगी जिसका लाभ घर बैठे उठाया जा सकता है।


एमिटी विश्वविद्यालय द्वारा आज आयोजित आॅनलाइन योग कक्षा में योग प्रशिक्षक द्वारा त्रिकोणासन, दण्डासन, भुजंगासन, पद्मासन आदि सहित बैठने और खड़े होने के सही तरीकों की जानकारी एमिटी योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रदान की गई। इस आॅनलाइन योग कक्षाओं में सैकड़ों छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

----------------------------------------------------

अधिक जानकारी के लिए संर्पक करें - अनिल दूबे - 9818671697