सवांददाता, के,के,कुशवाह
आगरा। हिन्दुस्तान वार्ता।
आगरा में गौ रक्षा क्रांति ने एक फिर मानवता की मिसाल पेशकश की आगरा के अकोला में दो नन्दी महाराज आपस में भिड़ गए एक बैल के काफी गंभीर चोट आई उसकी बहुत ज्यादा हालत खराब थी मौके वारदात पर गौ रक्षा क्रांति राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह मुखिया एव मंडल अध्यक्ष चंदू पर यार अपनी टीम के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन किया डॉक्टर को बुला कर उपचार कराया सफलता ना मिलने के कारण
मथुरा हॉस्पिटल अपनी टीम के साथ मिलकर उसे पहुंचाया उसका उपचार अच्छी तरीके से वहां पर हो जाएगा जिसमें मोजूद गौ सेवक प्रमोद लोकेश उमेद खजान सिंह अनिल चौहान वीरेंद्र चौहान राजू मुकेश प्रवेंद्र कुणाल करण आप सभी के सहयोग से कुशलतापूर्वक उसे उपचार के लिए भेजा गया गोरक्षा क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया लगातार गौ माता की सेवा चल रही है पानी की व्यवस्था चल रही है जहां भी सूचना मिल रही है तुरंत को रक्षा क्रांति की पूरी टीम तत्पर गौ माता की मदद में जुट जाती है सभी से निवेदन करता हूं आप भी गौ माता की सेवा करते रहे जय गौ माता की ।