इटावा । हि. वार्ता
सदर तहसील में तैनात लेखपाल अरुण कुमार को एंटी करेप्शन की टीम ने किसी की विरासत दर्ज करने के मामले में रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, लेखपाल द्वारा विरासत इंद्राज के मामले में 2000 रुपये की मांगी जा रही थी रिश्वत। शिकायतकर्ता प्रमोद कुमार गुप्ता ने एन्टी करप्शन डिपार्टमेंट में कई थी संबंधित लेखपाल की शिकायत। मामला इटावा की सदर तहसील का है जहां प्रमोद गुप्ता दिसंबर 2020 से अपनी ज़मीन की विरासत चढ़वाने के लिए काट रहे थे लेखपाल के चक्कर, ओर लेखपाल विरासत चढ़ाने के लिए मांग रहा था 5000 रुपये की रिश्वत, रिश्वत न देने के कारण लेखपाल लगभग 6 महीनों से शिकायतकर्ता का नही कर रहा था काम। जिससे छुब्ध होकर शिकायतकर्ता ने एन्टी करप्शन विभाग में कई थी लेखपाल की शिकायत जिस पर आज एन्टी करप्शन की टीम द्वारा पाउडर लगे हुए नोट दिलवाए गए थे रिश्वत के रूप में ओर उसके बाद लेखपाल को रिश्वत लेते हुए रेंज हाथ किया एसएसपी चौराहे से गिरफ्तार, लेखपाल की गिरफ्तारी के बाद सारे लेखपालो में है दहशत का माहौल , अन्य साथी लेखपालो ने सिविल लाइन थाने में लगाया जमावड़ा।
रिपोर्ट- राजेश प्रजापति इटावा