कोरोना का शिकार हुए कार्मिकों के परिजनों शीघ्र हो भुगतान मृतक परिजनों के घाव पर समय पर मल्हम लगाए प्रशासनः संघ

 


प्रेम शर्मा,लखनऊ। 

पिछले वर्ष के कोरोना काल में कोरोना से सक्रमित होकर तीन कार्मिकों की मृत्यु का शिकार हुए चार कार्मिकों के साथ अब तक लगभग 45 कार्मिकों की कोरोना संक्रमण चलते मृत्यु से विचलित नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आनंद वर्मा  ने उक्त मृत्यु का शिकार हुए कार्मिकों की सूची महापौर और नगर आयुक्त को देते हुए उक्त कार्मिकों और अधिकारियों के परिजनों को ऐसे अवसर पर उनके घाॅव पर मल्हम लगाए। उनका कहना है कि ऐसे वक्त में अगर उन्हें समय से भुगतान न किया गया तो यह नैसर्गिक न्याय नही होगा। 

महापौर और नगर आयुक्त को भेजे पत्र में कोरोना काल में मृत्यु का शिकार हुई श्रीमती रमला, श्रीमती शिमला, ओमप्रकाश शुक्ला, जुमुना गुप्ता, छाया बाजपेई, आनंद कुमार, अरविन्द वर्मा, रामनाथ, फहीमुद्दीन,रत्ती लाल, अनिल वर्मा,बलवंत चैरसिया,रामललित यादव, श्रीमती राजवती, रामखेलावन, अनिल, राजेश कुमार, अजय गुप्ता, सुरेश कुमार पंचम, इम्तियाज, दुर्गेश कुमार, रमेश पुत्र लल्लन, विक्रम यादव, लखन पुत्र वजीर, सुरेश कुमार, कविता पुत्री खैराती, गोमती,शन्ति, राजकुमार, श्रीमती रेखा, बच्चेलाल, संतोष पत्नी अशोक, शैलेन्द्र, शम्मो, कमला पुत्री लक्ष्मण, राधा, ललित पुत्र भगवानदीन और संजय पुत्र महेश कुमार काल के गाल में समा गए। नगर निगम कर्मचारी संघ लखनऊ के अध्यक्ष आनंद वर्मा ने मांग की है कि इस संक्रमण काल में कार्मिक प्रशासन के कंधे से कंध मिलाकर कोविड 19 संक्रमण रोकने के भरकस प्रयास कर रहा है। ऐसे में मृत्यु का शिकार हुए उक्त परिजनों की स्थिति को देखते हुए उनके आश्रितों को भवष्यि निधि, अर्जित अवकाश, पेंशन ग्रेच्युटी और पचास लाख के मुआवजों के साथ उनके आश्रितों को उनकी शैक्षाणिक योग्यता के अनुसार अतिशीघ्र नौकरी प्रदान की जाए।