कोविड के चलते घरों से मीटर रीडिंग लेने का कार्य रोका जाए

 


प्रेम शर्मा,लखनऊ ।

इन्दिरा नगर आवासीय महासमिति के अध्यक्ष देवी शरण त्रिपाठी तथा महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने संयुक्त बयान जारी करते हुए बताया कि कोविड की दूसरी लहर बहुत तेजी से चल रही है जिसके चलते घरों में सुरक्षा का खतरा बढ़ा है द्य महासमिति ने सुरक्षा को लेकर उर्जा मंत्री से अपील की है कि कोविड को देखते हुए अपने कर्मचारियों से फिलहाल घरों से मीटर रीडिंग का कार्य स्थगित  कराया जाये जिससे एक दूसरे की सुरक्षा बनीं रहे।श्री त्रिपाठी एवं श्री बच्चा ने यह भी कहा कि घरेलू उपभोक्ता  को कोविड तक छूट प्रदान करते हुए वे अपने घर की स्वयं मीटर रीडिंग ले और अपना बिल जमा करे ।