- एसएन हॉस्पिटल को एम्स का दर्जा दिलाने के लिए जनप्रतिनिधि करें पहल।
-दोनों सांसदों को लिखे गए पत्र।
- चैम्बर ने आई एम ए सी भी किया अनुरोध।
-आगरा में बने एक बड़ा सरकारी अस्पताल जिसमें प्राइवेट डॉक्टर्स बनाए जाएं भागीदार - चिकित्सा की गुणवत्ता में होगा सुधार।
- एसएन हॉस्पिटल को एम्स का दर्जा मिलेगा तो गरीब जनता को मिल सकेगा मुफ्त में इलाज।
- चैम्बर ने पीएम को किया ट्वीट।
-चैम्बर की इस मांग का
आगरा की सभी एसोसिएशन ने किया है समर्थन।
आगरा। हिन्दुस्तान वार्ता
नेशनल चैम्बर- अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने आगरा की एसएन हॉस्पिटल को एम्स का दर्जा दिलाने के लिए आगरा के सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे इस संदर्भ में पहल करें। दोनों सांसदों अर्थात राजकुमार चाहर एवं डॉक्टर एसपी सिंह बघेल को भी इस संदर्भ में पत्र लिखकर आग्रह किया गया है कि इस समय की विषम परिस्थितियों एवं भावी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह आवश्यक हो गया है कि आगरा विश्व स्तरीय अस्पताल होना चाहिए। इस हेतु एसएन हॉस्पिटल को एम्स का दर्जा दिलाया जाने से इस उद्देश्य की पूर्ति हो सकती है। हम देख रहे हैं की करोना एवं अन्य भयंकर बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है जिससे जनसामान्य संकट की घड़ी में खड़ा हुआ है। अतः इस समस्या हेतु एक स्थाई समाधान की आवश्यकता है। आगरा के एसएन हॉस्पिटल को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं से सुसज्जित होने पर उत्तर भारत के लोगों को इसका अपेक्षित लाभ मिल सकेगा और करोना जैसी भयंकर महामारी से जान बचा सकेंगे। आज की विषम परिस्थितियों में यह आवश्यक हो गया है कि उत्तर भारत में दिल्ली के अलावा एक विश्व स्तरीय हॉस्पिटल स्थापित होना चाहिए। आगरा शहर इस हेतु सर्वदा उपयुक्त है।
चैम्बर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि आगरा शहर एक्सप्रेस वे, राष्ट्रीय राजमार्ग तथा इन राष्ट्रीय राजमार्गों को दक्षिणी बाईपास द्वारा कनेक्ट किए जाने से चारों ओर सभी बड़े शहरों से सड़क मार्ग से अच्छी तरह जुड़ चुका है और हर 200 किलोमीटर दूर से मरीज आगरा में बहुत ही आसानी से कम समय में आ सकता है। इसी प्रकार शहर रेल के मुख्य मार्गों से जुड़ा हुआ है। हवाई उड़ानों से भी जुड़ा हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बस स्टैंड आगरा में स्थापित है। निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जेवर से भी एक्सप्रेस वे के माध्यम से मात्रा 30 - 35 मिनट्स की दूरी पर है। 3 राज्यों अर्थात मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा की सीमाओं से लगा हुआ है। यही नहीं एनसीआर के समीपस्थ है जिसके कारण एम्स का ओवरफ्लो आसानी से आगरा में भर्ती हो सकता है। जिससे एम्स के लाभार्थियों को भी राहत प्राप्त होगी। आगरा में पर्यटन का पर्याय ताजमहल होने से लाखों देशी-विदेशी पर्यटक आगरा में आते रहते हैं। इस दृष्टिकोण से भी आगरा को एक विश्व स्तरीय हॉस्पिटल के लिए उपयोगी है।
चैम्बर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि एसएन हॉस्पिटल को एम्स का दर्जा दिलाने के लिए आगरा के दोनों माननीय सांसदों को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया गया है कि वे अपने स्तर से इस विषय में कड़ी पैरवी करें। चैम्बर के एक पूर्व अध्यक्ष महोदय द्वारा यह सुझाव दिया गया है कि आगरा में सरकार एक बहुत बड़ा सरकारी हॉस्पिटल स्थापित करें तथा उस सरकारी हॉस्पिटल में प्राइवेट डॉक्टरों को भागीदार बनाया जाए। इससे चिकित्सा की गुणवत्ता में काफी सुधार होगा और क्लस्टर चिकित्सा सेवाओं से स्वास्थ्य सेवाओं की लागत में भी कमी आएगी।
अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने आगे बताया कि चैम्बर की इस जनहित की मांग को आगरा की सभी प्रमुख हो व्यापारिक संगठनों द्वारा समर्थन किया गया है। समर्थन करने वालों में उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील सिंघल, कोषाध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल, होटल्स एंड रेस्टॉरेंट्स एसोसिएशन से राकेश चौहान/संदीप अरोरा, रमेश वाधवा, व्यापार मंडल से टी एन अग्रवाल, एवं देवेंद्र गोयल, ट्रांसपोर्ट चैम्बर वेलफेयर एसोसिएशन से वीरेंदर गुप्ता,लघु उद्योग भर्ती से भुवेश अग्रवाल, कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन से राजेश गोयल, आयरन फाउंडर्स एसोसिएशन से अमर मित्तल, आईआईए से सुधीर सिंघल, सिकंदरा फैक्ट्री ओनर्स एसोसिएशन से मुकेश अग्रवाल,हरिओम अग्रवाल,संजय प्लेस वेलफेयर एसोसिएशन से हिरेन मित्तल, ,विनय मित्तल, न्यू मार्केट जीवनी मंडी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन से मुरारी लाल गोयल/ मनोज कुमार गुप्ता, मोतीगंज व्यापारी एसोसिएशन से से रमन लाल गोयल, युवा उद्योग व्यापार मंडल से अतुल कुमार बंसल, उद्योग व्यापार मंडल से विनय कामरा, इंजीनियरिंग कम्पोनेनेंट मनुफक्चरर्स एसोसिएशन से संजय गोयल, नुनहाई फैक्ट्री ओनर्स एसोसिएशन से श्री नरेंद्र कुमार तनेजा, आगरा कागज व्यापार मंडल से राजीव अग्रवाल जी, आगरा आगरा ग्राहक पंचायत के अध्यक्ष मुरारी लाल गोयल (पेंटस), पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, योगेंद्र कुमार सिंघल, महेंद्र कुमार सिंघल, अतुल कुमार गुप्ता सदस्य सचिन सारस्वत, मनोज अग्रवाल, विजय बंसल, मयंक मित्तल, उदय कुमार अग्रवाल आदि मुख्य रूप से हैं।