प्रेम शर्मा,लख्नऊ।
कोरोना (कोविड-19) की वैश्विक महामारी के रोकथाम हेतु उ.प्र. शासन द्वारा लागू लाॅकडाउन के कारण समस्त बाजार, निर्माण कार्य, आवागमन के साधन जैसे रिक्शा, पटरी दुकाने इत्यादि विभिन्न कार्य बंद किए गए है। ऐसी स्थिति में उपरोक्त कार्यो से जुड़े हुए मजदूर, पल्लेदार, रिक्शा चालक तथा झुग्गीध्झोपड़ियो के निवासी इत्यादि के भोजन की समस्या हो रही है, जिसको दृष्टिगत रखते हुए नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी के निर्देशन में जियामऊ स्थित कल्याण मण्डप में कम्युनिटी किचेन स्थापित किया गया है। जियामऊ कल्याण मंडप के किचेन में तैयार किए गए भोजन को विभिन्न क्षेत्रों में निराश्रित व जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरित कराया जा रहा है।आज उक्त कम्युनिटी किचेन द्वारा तैयार किए गए भोजन बलरामपुर अस्पताल व आसपास,कैसरबाग बस अड्डा, अमीनाबाद,चारबाग रेलवे व बस स्टेशन, आलमबाग बस स्टेशन व आसपास के क्षेत्र का वितरण निम्नलिखित क्षेत्रों में जरूरतमंद व्यक्तियो को किया गया
पब्लिक एवं कम्यूनिटी टाॅयलेट को सैनिटाईज अभियान चलेगा
कोविड-19 के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु नगर निगम लखनऊ नियमित रूप से समस्त कोविड-19 धनात्मक मरीजों के घरों में, कन्टेंमेंट जोन, समस्त सरकारी भवनों, कार्यालयों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन एवं अन्य समस्त सार्वजनिक स्थलो पर सैनीटाईजेशन का कार्य कर रहा है। इसी के साथ-साथ प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को विशेष अभियान चलाकर कोविड-19 के दृष्टिगत अति संवेदनशील क्षेत्रों मंे सैनिटाईजेशन एवं विशेष सफाई का कार्य भी सम्पदित किया जाता रहा है। वर्तमान में लखनऊ में कम्यूनिटी टाॅयलेट, पब्लिक टाॅयलेट के साथ ही 20, पिंक टाॅयलेट सहित कुल 370 टाॅयलेट क्रियाशील हैं। इसी क्र्रम मे ं15 एवं 16 मई को लखनऊ नगर निगम के समस्त पब्लिक एवं कम्यूनिटी टाॅयलेट को सैनिटाईज करते हुए विसंक्रमण का कार्य सम्पादित कराया जायेगा। नगर के अन्य भागों का सैनीटाईजेशन प्रक्रिया पूर्व की भांति ही सम्पादित की जायेगी।
अयोध्यादास के दोनों वार्ड में विशेष सैनेटाराइजेश
कोविड-19 के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु नगर निगम लखनऊ नियमित रूप से समस्त कोविड-19 संक्रमित मरीजों के घरों में, कन्टेंमेंट जोन, समस्त सरकारी भवनों, कार्यालयों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन एवं अन्य समस्त सार्वजनिक स्थलो पर सैनीटाईजेशन का कार्य कर रहा है। इसी के साथ-साथ प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को विशेष अभियान चलाकर कोविड-19 के दृष्टिगत अति संवेदनशील क्षेत्रों मंे सैनिटाईजेशन एवं विशेष सफाई का कार्य भी सम्पदित किया जाता रहा है। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि नगर निगम द्वारा 15 मई को अयोध्यादास प्रथम वार्ड एवं अयोध्यादास द्वितीय वार्ड में विशेष सफाई एवं सैनीटाईजेशन अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान में नगर निगम के उपरोक्त दोनो वार्ड को कुल 8 सेक्टर में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सेक्टर में सघन सैनीटाईजेशन एवं सफाई कार्यों को कुशलतापूर्वक सम्पादित करने के लिए एक-एक जोनल अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। प्रत्येक नोडल अधिकारी अपने सेक्टर की सफाई एवं सैनीटाईजेशन का कार्य अपने साथ लाये हुए 100 सफाई कर्मचारियों द्वारा सम्पादित करायेंगे। ये सफाई कर्मचारी सड़क एवं फुटपाथ की सफाई, नालियों की सफाई, कूड़े का उठान का कार्य सम्पादित करेंगे। इसी क्रम में नगर निगम का सिविल इंजीनियरिंग विभाग उपरोक्त दोनो वार्ड में सड़क पर पड़े हुए मलबा एवं अतिक्रमण हटाने का कार्य करेगा। इस विशेष अभियान में 800 सफाई कर्मचारियों के साथ-साथ 12 ट्रैक्टर टैंकर सैनीटाईजेशन मशीनों, 2 एण्टी स्मोक गन एवं 20 हैण्ट हेल्ड सैनीटाईजेशन मशीनों के साथ सम्पादित किया जायेगा।