प्रेम शर्मा,लखनऊ।
उपरराविप अभियन्ता संघ के आह्वान पर 25 मई से सभी ऊर्जा निगमों के तमाम बिजली अभियन्ता पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन एम देवराज का पूरी तरह बहिष्कार कर उनसे असहयोग प्रारम्भ कर देंगे।
अभियन्ता संघ के अध्यक्ष वी पी सिंह ने बताया कि कोविड-19 महामारी के संक्रमण को देखते हुए बिजली अभियन्ता अस्पतालों, आक्सीजन प्लांटों और आम लोगों को बिजली आपूर्ति करने का कार्य पूर्ण मनोयोग से करते रहेंगे किन्तु चेयरमैन एम देवराज के उत्पीड़नात्मक रवैये के चलते एम देवराज के किसी भी निर्देश का पालन नही किया जाएगा और उनका बहिष्कार कर बिजली अभियन्ता एम देवराज के साथ पूरी तरह असहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि असहयोग कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर के बिजली अभियन्ता, जो एम देवराज के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े है, वे उनके ग्रुप से एक्जिट कर जायेगे। इसके अतिरिक्त बिजली अभियन्ता 25 मई से एम देवराज की कोई कॉल अटेन्ड नही करेंगे न ही उनके द्वारा बुलाई गई किसी मीटिंग में सम्मिलित होंगे।अभियन्ता संघ ने यह भी निर्णय लिया है कि चेयरमैन,प्रबन्ध निदेशक, निदेशक द्वारा की जाने वाली वीडियो कान्फ्रेंसिंग का भी बिजली अभियन्ता पूरी तरह बहिष्कार करेंगे जो एम देवराज द्वारा की गई उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों के पूरी तरह वापसध्समाप्त होने तक जारी रहेगा।