सवांददाता, के,के,कुशवाहा
आगरा। हिन्दुस्तान वार्ता
आगरा के एत्मादपुर की ग्राम पंचायत नगला मनी नवागत प्रधान डॉ श्री कृष्ण के निज निवास पर पहुंचे राष्ट्रदीप होटल एत्मादपुर के ओनर बृजेश सिकरवार और डॉक्टर श्री कृष्ण नवागढ़ प्रधान का साफा बांध स्वागत किया और जीत की बहुत-बहुत बधाई दी
तो वहीं पर नवागत प्रधान डॉ श्रीकृष्ण ने भी राष्ट्रदीप होटल के ओनर बृजेश सिकरवार का साफा बांधकर स्वागत व सम्मान किया और अपनी जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई दी
और नवागत प्रधान डॉ श्रीकृष्ण ने ग्राम पंचायत के विकास की ओर इशारा करते हुए कहा जो भी पिछले प्रधान के समय में विकास नहीं हो पाया है जैसे नाली खरंजा बुजुर्गों की पेंशन वह मेरी ग्राम पंचायत के प्रत्येक नागरिक की समस्या का संपूर्ण समाधान करने का प्रयास करूंगा
और इस बार मुझे जो मेरी ग्राम पंचायत की जनता ने मुझे जो प्यार दिया है और भारी मतों से जिताया है
उसके लिए मैं जनता का सदा आभारी रहूंगा