निराश्रित हुए बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देगा एन. जी .आई। नारायण ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन और कर्मचारी नेता का बड़ा फैसला।

 



प्रेम शर्मा,लखनऊ। 

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष और नारायण ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन इटावा के चेयरमैन इं. हरिकिशोर तिवारी ने बोर्ड की बैठक में एक बड़ा निर्णय लिया है। इस कोरोना काल में जनपद के कोरोना महामारी के शिकार हुए निराश्रित बच्चों की उच्च षिक्षा नारायण ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन पूरी करायेगा। इससे पूर्व में भी कोरोना महामारी  के दौरान नारायण कॉलेज ऑफ साइंस एंड आर्ट्स में आइसोलेशन वार्ड लेविल टू बनवाकर एक बड़ा योगदान समाज को दिया था। नारायण ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन द्वारा अपनी मशीन और संसाधनों से पूरे शहर को सैनिटाइज कराने का कार्य भी महीनों किया गया था। कई मोटरसाइकिल समूह बनाकर घर-घर बुजुर्ग लोगों को दवाई ,खाना पहुंचाने में टीमें लगी रही थी।

कॉलेज के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र शर्मा द्वारा बताया गया कि कोरोना महामारी के भारी प्रकोप के कारण इटावा जिले के कोरोना के कारण निराश्रित हुए गरीब छात्र छात्राओं को निशल्क शिक्षा नर्सरी से डिग्री कक्षाओं तक देने की घोषणा करने की पहल की है। हमारी  सोच है कि इस तरह की पहल अन्य संस्थान और समाज के संसाधनों से परिपूर्ण लोग भी करेगें तो समाज में एक बेहतर वातावरण का निर्माण होगा। ऐसा करने से उन निराश्रित कमजोर बच्चों के स्तर को उठाने में मदद मिलेगी जो धन अभाव के कारण षिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे और टैलेंट होने के बाद भी छोटी-छोटी मजदूरी को बाध्य होंगे। उन्होंने बताया कि नारायण ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन इं. हरिकिशोर तिवारी वर्तमान समय में इस तरह की कई और योजना पर काम कर रहे है जिन पर अभी चर्चा हुई है जैसे ही संसाधन परिपूर्ण होगें नारायण ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन उन योजनाओं पर काम करते हुए समाज को इस विपदा की घड़ी में अपना पूरा सहयोग और समर्पण देगा।