महासंघ के नेता बाॅट रहे आयुष काढ़ा

 


प्रेम शर्मा,लखनऊ।

जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पांडे तथा महामंत्री सुशील कुमार ष्बच्चाष्ने बताया कि महासंघ के अथक प्रयास से आयुष विभाग के सौजन्य से आज काढ़ा वितरण महासंघ कार्यालय में किया गया। महासंघ ने आयुष विभाग का आभार जताया साथ ही डॉव अमिता वर्मा तथा धीरेंद्र कुमार वर्मा के सराहनीय कार्य की सराहना की करते हुए बताया किकाफी शोध के बाद आसपास मौजूद आयुर्वेदिक गुणों वाली तुलसी, दालचीनी, काली मिर्च, सोंठ, गिलोए एवं मुनक्का के चूर्ण को मिलाकर काढ़ा का पाउडर तैयार किया है।

इस सम्बंध में महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय और महामंत्री सुशील कुमार बच्चन ने घर में काढ़ा बनाने के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि घर में जितने सदस्य हैं, उतना कप पानी लें और उसे चूल्हे पर उबालना शुरू करें। जब पानी गर्म हो जाए तो आंच धीमी करें और उसमें तुलसी पत्ता, दालचीनी, काली मिर्च, सौंठ, मुनक्का और गुड़ डाल दें। सभी सामग्रियों को डालने के बाद जब पानी खौलने लगे तो इसे छान लें और इसमें नींबू निचोड़ दें। इस काढ़े को दिन में अगर आप दो बार पी लें। इस काढ़े को पीने से आप कोरोना समेत कई अन्य बीमारियों से आसानी से लडने में सक्षम हो जाएंगे। इन सामग्रियों का करें प्रयोग काढ़ा बनाने के लिए जरुरी वस्तुओं में से ज्यादातर चीजें हर घर की रसोई में आसानी से मिल जाती हैं। तुलसी के पत्ते, दालचीनी, काली मिर्च, सौंठ, मुनक्का, गुड़, नींबू को प्रयोग करना होगा। इसके अलावा भारत के देसी नुस्खे जैसे तुलसी, अदरक, काली मिर्च, दाल चीनी, अजवाइन, गिलोय आदि का काढ़ा पीने से भी कोरोना से काफी हद तक बचा जा सकता है।   इस  अवसर पर महासंघ के आकिल सईद बबलू , अमित शुक्ला, घनश्याम मिश्रा, अनुराग भदौरिया, सुजीत आर्य एवं रघुराज सिंह उपस्थित थे।