ग्रामीणों ने लोकायुक्त से जांच कराने के लिये कमर कसी।
अजितप्रतापसिंह लालू
डेरापुर कानपुर देहात विकास खंड आकारु सड़क कट गई है। इसी सड़क से कमालपुर,खानपुर चैन,अंबियापुर,सिरकौड़ा,आदि गांवों के लोग इसी सड़क से निकलते हैं। पूर्व प्रधान अशोक सिंह गौर,महबूब जिला पंचायत सदस्य आदि का कहना है कि क्षतिग्रस्त सड़क दुर्घटना को दावत दे रही है। सड़क की मरम्मत जल्द कराई जाए।
कई साल में, नहीं बनी सड़क।
विकास खंड के आकारु से कई गांवों को जाने वाली सड़क पिछले कई वर्ष से खराब है। इससे क्षेत्रीय लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। बारिश होने पर सड़क के गड्ढों में पानी भर जाता है। इससे लोगों को दूसरे रास्ते से होकर निकलना पड़ता है। शिकायत के बावजूद अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने भी कोई कार्रवाई नहीं की।