प्रेम शर्मा,लखनऊ।
लगातार नगर आयुक्त द्वारा किये जा रहे निरीक्षण के दौरान मिलने वाली खामियों के कारण अब तक दो दर्जन से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के साथ कई कार्यदायी संस्थाओं पर जुर्माना ठोका जा चुका है। आज महापौर और नगर आयुक्त संयुक्त रूप से निरीक्षण पर निकले तो नामी गिरामी कम्पनी इक्रोग्रीन के मैनेजर के साथ सफाई निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई के आदेश महापौर ने दिये। इस दौरान जोन चार में गंदगी मिलने पर कार्यदायी संस्था पर पचास हजार जुर्माना लगाया गया।
नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ बनाने हेतु प्रत्येक शनिवार रविवार एवं सोमवार को चलाये जा रहे विशेष सफाई अभियान का निरीक्षण आज महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी द्वारा किया गया। निरीक्षण के समय नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान जोन-07 के इस्माइलगंज द्वितीय में स्थित सतवा तालाब और उसके आस-पास के क्षेत्र में कूड़ा एकत्रित पाये जाने पर महापौर द्वारा क्षेत्रीय निवासियों से वार्ता की गई, निवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि यहां पर घरो से कूड़ा लेने के लिये कोई भी राजकीय वाहन नही आता है जिस कारण हम लोग घरो का कूड़ा सड़क के किनारे ही डालते है, यह सुनकर महापौर ने तत्काल ही घर-घर से कूड़ा एकत्रित करने वाली कार्यदायी संस्था मे. ईको ग्रीन के जोनल प्रबन्धक एवं वार्ड मैनेजर के विरूद्ध कठोर कार्यवाही का निर्देश देते हुए क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक देवेन्द्र कुमार को उपरोक्त प्रकरण की सूचना अपने जोनल अधिकारी को अवगत न कराये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। इस्माइलगंज द्वितीय में ही सड़क के किनारे कुछ लोगो द्वारा नालियों पर रैम्पध्चबूतरा बना लिये गये थे , जिस कारण पीछे से आया हुआ जल एकत्रित हो रहा था और क्षेत्र में संक्रामक रोगो के बढ़ने का खतरा देखते हुए महापौर द्वारा उपरोक्त अवैध निमाणोें को तत्काल हटाकर नाली खोलने हेतु क्षेत्रीय नगर अभियन्ता डी.डी. गुप्ता को निर्देशित किया। इस्माइलगंज में ही सेक्टर 8 इंदिरा नगर 8ध्56 के सामने सीवर मेनहोल का ढक्कन टूटा पाये जाने एवं उसके आस पास मिट्टी धस जाने के कारण जल निगम के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किये जाने हेतु नगर आयुक्त नगर निगम को निर्देशित किया। जोन 4 में सफाई व्यवस्था के निरीक्षण में नगर आयुक्त श्री अजय कुमार द्विवेदी को भ्रमण के दौरान काल्विन कालेज वार्ड स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय, राय बिहारी लाल रोड़ और उसके आस-पास में गन्दगी पाये पर कार्यदायी संस्था मे. वी.आई.पी. सिक्योर सर्विसेज पर 50,000 रूपये अर्थदण्ड के साथ क्षेत्रीय पर्यवेक्षक संविदा कर्मचारी श्री राजेश द्वारा राजकीय कार्यो में रूचि न लेने, उच्च अधिकारियों के आदेशों का पालन न करने एवं प्रायः डयूटी से गायब रहने के कारण राजकीय सेवा से बर्खास्त करने के निर्देश दिये। दोनों वार्ड में विशेष सफाई अभियान में 1050 सफाई एवं अन्य कर्मचारियों को लगाते हुये 105 वाहनों की मदद से 80 मी.टन कूड़ा उठाकर 92 स्थानों को गार्बेज मुक्त कराया गया। 50 नालेध्नालियाॅ को मौके पर साफ कराया गया तथा 18 स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाते हुये स्थल को खाली कराया गया। 325 से अधिक अवैध बैनर एवं होर्डिग्स हटवाये गये।