पेट्रोल,डीजल,गैस के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर, कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन।



- पैट्रोल, डीजल, गैस के मूल्यों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने किया पैट्रोल पम्प पर प्रदर्शन।

 - मोदी सरकार गरीब, मजदूर, किसानों को हमारे दो के इशारे पर मिटाने की कर रही है साजिश - चिल्लू।

आगरा - अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर आज पैट्रोल, डीजल, गैस की मूल्यवृद्धि को लेकर देश भर में आयोजित विरोध प्रदर्शन के तहत शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने एमजी रोड स्थित नाल बंद चौराहे पर भारत पेट्रोलियम के पैट्रोल पम्प पर जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन किया व मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

इस अवसर पर शहर अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू ने कहा कि जबसे मोदी जी ने सत्ता संभाली है, जनता बुरी तरह से अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है, महंगाई को डायन बताने वाली भाजपा आज पैट्रोल, डीजल, गैस के दामों में सुरसा की भांति मूल्य वृद्धि पर अब शायद महंगाई को अपनी भौजाई समझकर बिलों में छिप गए हैं।

श्री चिल्लू ने कहा कि पैट्रोल, डीजल व गैस के मूल्यों में वृद्धि का सीधा असर देश के गरीब, मजदूर व किसान पर पड़ रहा है, मोदी सरकार हमारे दो उद्योगपति मित्रों के इशारे पर इस वर्ग को ही मिटाने की कोशिश कर रही है।

श्री चिल्लू ने मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जिस प्रकार से भाजपा सरकार के कारण देश में महंगाई, बैरोजगारी, व महामारी के कारण जनता मर रही है, और मोदी जी सेंट्रल विष्टा, अपने लिए अरबों रुपए का ऐशो आराम वाला घर, करोड़ों रुपए के दो हवाई जहाज, नई कारों का काफिला खरीदकर जनता के घावों पर नमक छिड़क रही है, आने वाले समय में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

कार्यक्रम में कांग्रेस के विनोद बंसल, चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह, डा मधुरिमा शर्मा, पूर्व पार्षद अशोक शर्मा, पूर्व पार्षद सुहैल कुरैशी, मुन्ना लाल वर्मा, कपिल गौतम,अपूर्व शर्मा, विमल नारायण शर्मा, विराग जैन, तरुण सागर, शाहिद अहमद, रमेश पहलवान,चंद्र मोहन जैन, नंदलाल भारती, बुरहान शमसी, अजहर वारसी, वासित अली, शिल्पा दीक्षित, ओम हरि आनन्द, संतोष चौधरी, महेन्द्र तिलक, प्रताप कौशल, कपूर चंद रावत, अदनान कुरैशी, याकूब शेख, प्रदीप जैन सी ए, सत्येंद्र केम, अश्वनी कुमार बिट्टू, दिलीप वर्मा, आरिफ मेव, शाहिद खान, शाहिद अहमद, सोनू सक्सेना,बी पी बघेल, राजेन्द्र सोनकर, माजिद कुरैशी, मोहसिन काजी, नासिर कुरैशी, आई डी श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।